मुनाफाखोरी के विराेध में किसानों ने मुफ्त बांटा आलू
आलू की मनमानी कीमत व मुनाफाखोरी के विरोध में किसानों ने शहर में मुफ्त अालू बांटा। आलू उत्पादकों के संगठन पोटेटो ग्रोवर एसोसिएशन ने शुक्रवार को शहर के नामदेव चौक पर 400 क्विंटल आलू मुफ्त बांटे।
जालंधर। आलू की मनमानी कीमत व मुनाफाखोरी के विरोध में किसानों ने शहर में मुफ्त अालू बांटा। आलू उत्पादकों के संगठन पोटेटो ग्रोवर एसोसिएशन ने शुक्रवार को शहर के नामदेव चौक पर 400 क्विंटल आलू मुफ्त बांटे। उनका कहना है कि किसान से बेहद सस्ते दामाें पर खरीद कर आढ़ती कई गुना अधिक कीमत पर बेचते हैं।
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ में अवैध टावरों पर माेबाइल कंपनियों को हाई कोर्ट से राहत
एसोसिएशन ने तो 500 क्विटंल बांटना था, लेकिन ट्रैफिक जाम हो जाने के कारण पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। मुफ्त में अालू बिकने का पता चलते ही वहां राहगीर रुक गए अौर अास-पास के इलाकों से भी लोग अा पहुंचे। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और सड़क जाम हो गया।
यह भी पढ़ें : इलाज में लापरवाही पर अस्पताल को दस लाख जुर्माना
एसोसिएशन के प्रधान रघबीर सिंह ने कहा कि अालू के कारोबार पंजाब सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। इस कारण किसानों और अाम लोगों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि किसान 160 रुपये से 220 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अालू बेचते हैं। इसके बाद बिचौलिये जम कर धांधली करते हैं और भारी मुनाफाखोरी करते हैं। इस कारण मंडी अौर उसके बाद घर पहुंचते-पहुंचते यह 13 से 15 रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है। यदि सरकार चाहे तो लोगों का अालू दो रुपये किलो की दर से मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि बिचौलियों की मनमानी के कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार आलू उत्पादकों व आम लोगों के हितों पर ध्यान दे। सरकार अालू की कीमत तय कर बिचौलियों पर लगाम लगाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।