Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीख मांगकर भरता था पेट, मौत के बाद खाते में मिले 18 लाख से ज्यादा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2016 03:58 PM (IST)

    जो भीख मांगकर गुजारा करता था वह जब मरा तो उसका खाता देखकर पुलिस भी हक्की-बक्की रह गई। उसके खाते में 18 लाख रुपये से ज्यादा जमा हैं।

    जालंधर (अनमोल चाहल)। सरकारी अस्पताल नूरमहल में मौत होने के बाद लावारिस पड़े एक भिखारी के शव को उसके वारिसों को सौंपने के लिए पुलिस उन्हें ढूंढऩे की जद्दोजहद कर रही है। जो भी वारिस निकलेगा, उसके वारे-न्यारे हो जाएंगे, क्योंकि पुलिस के अनुसार मृतक के बैंक खाते में 18 लाख रुपये से ज्यादा की राशि जमा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव खरैती लाल पुत्र कृपा राम का है जो कुछ दिन पहले नूरमहल के सरकारी अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई हार गया। लोगों ने खरैती को इधर-उधर घूमते व मांगकर खाते हुए देखा था। वह ज्यादातर गोशाला मंदिर में रहता था। खरैती लाल की मौत के बाद उससे एक बैंक पासबुक मिली है। इसके मुताबिक उसके पास 18 लाख रुपये की जमा पूंजी है।

    पढ़ें : संगरूर में अकाली नेता ने गोली मारकर की पत्रकार की हत्या

    लंबे अरसे से खरैती लाल की किसी ने सुध नहीं ली थी। दिनभर घूमने के बाद वह रात को कहीं भी सो जाता था। पुलिस ने शव को लावारिस बताते हुए जंडियाला मंजकी के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

    लोगों में चर्चा-सरकारी मुलाजिम था खरैती लाल, मिलती थी पेंशन

    बताया जा रहा है कि खरैती लाल सरकारी मुलाजिम रहा था। उसे पेंशन मिलती थी। उसने नूरमहल में कमरा ले रखा था। उसके दो बेटियां व दो बेटे बताए जा रहे हैं। इसमें से एक बेटी की शादी जालंधर शहर में हुई है। खैराती लाल के आधार कार्ड से उसका पीएनबी खाता लिंक है, जिसमें 18,28,841 रुपये है।

    पढ़ें: छात्रा को फिल्म दिखाने के बाद बनाया हवस का शिकार और फिर करने लगा ब्लैकमेल