दस लाख रुपये के लिए अकाली नेता ने गोली मारकर की पत्रकार की हत्या
एक अकाली पार्षद ने पैसे के लेनदेन के लेकर पत्रकार को गोली मार दी, जिससे पत्रकार की मौत हो गई। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जेएनएन, धूरी (संगरूर)। एक हिंदी समाचार पत्र के पत्रकार की अकाली पार्षद ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक केवल कृष्ण जिंदल के बेटे नीरज जिंदल के बयान पर पुलिस ने आरोपी पार्षद कर्मजीत सिंह पम्मी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
नीरज ने पुलिस को बयान दिया कि उसके पिता केवल कृष्ण का ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान एवं अकाली पार्षद कर्मजीत सिंह पम्मी से पैसों का लेनदेन था। पिता ने कर्मजीत सिंह से करीब 10 लाख रुपये लेने थे। वे जब भी पम्मी से पैसे वापस देने की बात करते थे तो पम्मी टाल देता था। अगले महीने उसकी बहन की शादी है जिस कारण उन्हें रुपये की सख्त जरूरत थी।
नीरज ने बताया कि वीरवार शाम पिता घर से यह कहकर गए थे कि वे पम्मी से पैसे लेने जा रहे हैं। काफी देर तक जब वे नहीं लौटे तो वह भी उनकी तलाश में ट्रक यूनियन की ओर गया। वहां उसने देखा कि पिता कर्मजीत पम्मी की इनोवा गाड़ी में बैठे थे और पम्मी ने उसके पिता की छाती पर रिवाल्वर रखकर गोली मार दी। इसके बाद वह उसके पिता की लाश को गाड़ी में लेकर वहां से भाग गया। उन्हें बाद में पता लगा कि पम्मी उसके पिता को सिविल अस्पताल ले गया है।
सिटी पुलिस थाना के एसएचओ हरजिंदर सिंह का कहना है कि मृतक के बेटे के बयान पर कर्मजीत सिंह पम्मी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
रिवॉल्वर से छेड़छाड़ करते समय चली गोली : पम्मी
आरोपी कर्मजीत सिंह पम्मी का कहना है कि वह और पत्रकार दोनों अच्छे दोस्त थे। रात को वे दोनों कार में बैठे थे। बातचीत के दौरान वह बाथरूम के लिए कार से नीचे उतरा तो केवल कृष्ण कार में रखी उसकी रिवॉल्वर से छेड़छाड़ करने लगा। उसने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन अचानक गोली चल गई। वह केवल कृष्ण को तुरंत अस्पताल लेकर भी गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।