बेमिसाल: पंजाब में ऑल फॉक वुमन बैंड, गायिका अनमोल मान बनीं मिसाल
पंजाबी गायिका अनमोल गगन मान महिला उत्थान व सशक्तीकरण की मिसाल हैं। अनमोल ने एक 'ऑल वुमन फॉक बैंड' बनाने की घोषणा की है। यह विश्व में अपनी तरह का पहला लाइव बैंड होगा।
जालंधर, [वंदना वालिया बाली]। पंजाबी गायिका अनमोल गगन मान नारी सशक्तीकरण की मिसाल पेश कर रहे हैं। 8 मार्च को विश्व महिला दिवस है और इसके साथ ही महिला सशक्तीकरण पर चर्चा हो रही है। ऐसे में इसकी उदाहरण बनी अनमोल की चर्चा लाजिमी है। अनमोल ने महिला लोक संगीत बैंड बनाने में जुटी हैं। यह संगीत के क्षेत्र में अनोखा और नया अनुभव होगा। इस बैंड की सारी सदस्य महिलाएं ही होंगी।
पंजाबी फिल्म व संगीत इंडस्ट्री में शुरू से ही पुरुषों का बोलबाला रहा है। बात चाहे फिल्मों में काम की हो या गीतों की, महिलाओं को उनकी कला और मेहनत के अनुरूप न तो शोहरत मिल पाती है और न ही मेहनताना। लेकिन, अब बदलाव की बयार पॉलीवुड में भी महसूस की जाने लगी है। महिला सशक्तिकरण के उदाहरण लगातार मिल रहे हैं।
फिल्म प्रोडक्शन व डायरेक्शन में तो 'असली जट्टी' यानी अनमोल गगन मान कदम रख ही चुकी थीं, अब संगीत की दुनिया में एक नया आयाम छूने जा रही हैं। उन्होंने हाल ही में 'पंजाबो लाइव' नाम के एक 'ऑल वुमन फॉक बैंड' बनाने की घोषणा की है। यह विश्व में अपनी तरह का पहला लाइव बैंड होगा। इसमें सभी संगीत के वाद्य यंत्र महिलाएं ही बजाएंगी। यह बैंड देश-विदेश में लाइव परफॉर्मेंस देगा।
अनमोल गगन मान के नेत्रृत्व में इस बैंड में सात अन्य युवतियां हैं। इनमें गिटार पर नेहा, कीबोर्ड पर बियंत कौर, ढोल पर अमृत कौर, ढोलक पर सिम्मी, ओक्यूपैड पर मैरी तथा बैक वोकलिस्ट के रूप में रीना व दीप कौर शामिल होंगी। अनमोल स्वयं इसमें गाने के अलावा तुंबी भी बजाएंगी। इस बैंड के लिए सभी युवतियों को इकट्ठा करने के लिए अनमोल गगन मान ने काफी मेहनत की है।
गीतों में सशक्त नारीत्व
मानसा के छोटे से गांव की अनमोल गगन मान ने अधिकतर गीत पंजाबी संस्कृति को प्राथमिकता देते हुए ही गाए हैं। समय-समय पर वह अपने गीतों के जरिए लचर गायकी से नाम कमाने वाले गायकों पर अनमोल गगन मान ने 'जट्टी अणख वाली' जैसे गीत से प्रहार किया है। अपने गीत 'असली जट्टी' में उन्होंने पहले भी एक सशक्त महिला का रूप दिखाया था। पारिवारिक गीतों को तवज्जो देने वाली अनमोल गगन कहती हैं, मैं बड़ी गाडि़यों, बंदूकों व राइफलों वाले गीतों को न तो गाना पसंद करती हूं और न ही उन्हें कभी सपोर्ट करती हूं।
कहा, दमदार फिल्मों में ही अभिनय ही करूंगी
पॉलीवुड का आम चलन है कि गायक व गायिकाओं को फिल्मों में आसानी से एंट्री मिल जाती है लेकिन अनमोल का इस मामले में नजरिया कुछ हट कर है। वह कहती हैं कि फिल्मों के ऑफर तो अनेक आते हैं लेकिन मेरा अभिनय करने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। यदि पंजाब में 'भाग मिल्खा भाग' या 'मैरी कॉम' के स्तर की फिल्में बनने लगें और अच्छा दमदार रोल मुझे आफर हो तो ही मैं अदाकारी के लिए 'हां' कहूंगी अन्यथा नहीं।
साहित्यकार भी हैं अनमोल
एक शानदार गायिका होने के साथ-साथ अनमोल एक लेखिका भी हैं। अपना एक अलग रुतबा रखने वाली अनमोल गगन मान का कहना है कि उनके गाए 90 प्रतिशत गीत वह स्वयं लिखती हैं। इनमें से कुछ गीतों का म्यूजिक व वीडियो डायरेक्शन भी उन्हाेंने खुद किया है। वह कहती हैं कि गीत लिखना, समाज के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी का काम है। इसके शब्दों के चुनाव में सतर्कता बरतना जरूरी है क्योंकि ये बच्चों, युवाओं से ले कर बुजुर्गों तक को प्रभावित करते हैं। गीत मनोरंजन का साधन होने के साथ-साथ ऐसे हों, जिन्हें परिवार के साथ देखने या सुनने में शर्म महसूस न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।