दुकान में चोरी करते पकड़ी गई थानेदार की बीवी, सीसीटीवी से खुला राज
पटियाला में एक बुटीक में थानेदार की बीवी कपड़े चुराते पकड़ी गई। उस समय उसका पति भी उसके साथ था। वे इस दुकान में पहले भी चोरी कर चुके थे। बाद में उसने चुराए कपड़ाें की कीमत चुकाई।
जेएनएन, पटियाला। यहां एक थानेदार की बीवी को दुकान से कपड़े चुराते पकड़ा गया। संगरूर के थानेदार की बीवी अपने पति के साथ आई थी। वह लीला भवन चौक पर स्थित एक बुटीक पर खरीदारी करने आई थी। इस दौरान वह कैरी बैग में सूट डालकर चलती बनी, लेकिन उसके जाते ही शक होने पर सीसीटीवी फुटेज देखने से राज खुल गया।
शनिवार देर शाम को लीला भवन की एक बुटीक पर एएसआइ और उसकी पत्नी कपड़े लेने आए। उस वक्त दुकान पर दो कर्मचारी थे और मालिक वहां नहीं था। एएसआइ और उसकी पत्नी खरीदारी कर बाहर गए तो क ने देखा कि कुछ कपड़े गायब हैं। तुरंत सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो पता चला कि एएसआइ की पत्नी दुकान से कैरी बैग में सूट डालकर ले गई है।
कर्मचारियों ने इसके बाद दुकान मालिक चमन लाल को फोन किया तो वह तुरंत दुकान पर पहुंचे। उस वक्त एएसआइ व उसकी पत्नी नजदीक के एक दुकान पर थे। चमन लाल ने उनको जाकर कहा कि आप वापस दुकान में आएं, हालांकि वे राजी नहीं हो रहे थे, लेकिन किसी तरह वह उनको वापस दुकान पर ले आया।
इसके बाद उसने अपने साथी दुकानदारों की मदद से इनको दुकान में बंद करके बाहर से शीशे के दरवाजे को ताला लगा दिया। इसी बीच मार्केट को काफी दुकानदार इकट्ठे हो गए। चमन लाल का आरोप है कि दीवाली के समय भी उसकी दुकान में चोरी हुई थी और उक्त एएसआइ की पत्नी ही दुकान से कपड़े चुराकर ले गई थी।
----
पूछताछ के लिए एएसआइ व पत्नी को थाने ले गई पुलिस
इस बीच, पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह संगरूर में पंजाब पुलिस में एएसआइ है और बतौर वायरलेस ऑपरेटर तैनात है। इसके बाद पुलिस दोनों चौकी में ले गई।
चोरी किए कपड़ों की कीमत लेकर दुकानदार ने किया समझौता
पुलिस चौकी में दुकानदारों ने बताया कि पुलिस ने उनको तर्क दिया था कि अगर आप पुलिस वाले के खिलाफ शिकायत देकर केस करवाएंगे तो कहीं वह या उसकी पत्नी आत्महत्या न कर ले। उसके बच्चे भी स्टडी कर रहे हैं। इसके बाद चोरी के कपड़े सहित पुराने चोरी किए कपड़ों की राशि लेकर दुकानदार ने समझौता कर लिया।
कोई दबाव नहीं बनाया : एएसआइ
इस संबंध में मॉडल टाउन पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआइ गुरनाम सिंह ने बताया कि दुकानदारों पर समझौता करने का कोई दबाव नहीं बनाया गया था। वे पुलिस कर्मचारी और उसकी पत्नी द्वारा माफी मांगने से संतुष्ट थे और उन्होंने समझौता कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।