अरेस्ट वारंट के बाद राखी पहुंची जालंधर, बोली- शेरनी अकेली आती है, फिर आऊंगी
अदालत द्वारा अरेस्ट वारंट जारी करने के बावजूद राखी सावंत जालंधर पहुंची। कहा कि शेरनी अकेली आती है, भीड़ में कौन आता है, सभी को पता है। पंजाब आई हूं और फिर से पंजाब आऊंगी।
जालंधर [शाम सहगल]। लुधियाना अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी करने के एक दिन बाद बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सांवत शनिवार रात करीब रात 11.40 बजे बुर्कें में शहर के केसर पेट्रोल पंप के साथ स्थित पिजा हट के पास एक रेस्तरां में पहुंची। करीब 15 मिनट में राखी ने खली की प्रशंसा के पुल बांधे तो पंजाब पुलिस को जमकर कोसते हुए कहा कि पंजाब में वह खुद को असुरक्षित महसूस करती रही है। बुर्कें में अदालत में जाने के सवाल पर राखी सांवत ने कहा कि शेरनी अकेली आती है, भीड़ में कौन आता है, सभी को पता है। पंजाब आई हूं और फिर से पंजाब आऊंगी।
भगवान वाल्मीकि को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के सवाल पर राखी ने कहा कि वह पहले से माफी मांग चुकी हैं व फिर से हाथ जोड़कर माफी मांगती हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट पर उन्हें विश्वास है। लुधियाना कोर्ट में 6 जुलाई के बाद सात जुलाई को पेश न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पांव में चोट लगने के कारण वह कोर्ट में पेश नहीं हो सकी। जब उनसे पूछा गया कि आप कोर्ट नहीं गईं, लेकिन खली की एकेडमी आ गईं, क्या खली कोर्ट से ऊपर हैं तो उन्होंने कहा कि दोनों ही मेरे लिए सम्मानीय हैं।
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता करवा रहा था वेश्यावृत्ति, ग्राहक ने दर्द जाना तो कराया मुक्त
सेल्फ डिफेंस के गुर सिखने आई थी, खुद को ही नहीं मिला डिफेंस
राखी सांवत ने कहा कि खली मेरे भाई के समान हैं। उनके अखाड़े में सेल्फ डिफेंस के गुर सीखने के लिए शहर में आई थीं। राखी ने कहा मैं बोल्ड हूं, दर्शकों ने मेरा डांस देखा था, अब अपनी रेसलिंग दिखाना चाहती हूं। अफसोस है कि दिलीप का अखाड़ा मुंबई में नहीं लगता, अन्यथा वहीं पर रेसलिंग के गुर सिख लेती।
राखी ने कहा, मेरा महिलाओं को सेल्फ सुरक्षा को लेकर जागरूक करना उद्देश्य था, लेकिन, पुलिस प्रोटेक्शन न मिल पाने के कारण मैं इसमें सफल नहीं हो सकी। राखी ने कहा कि वह क्रिमिनल या फिर आतंकी नहीं है, जो उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। राखी ने कहा कि अगर लुधियाना अदालत से इंसाफ न मिला तो हाईकोर्ट जाने से परहेज नहीं करेंगी। इसके बाद वह चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गईं।
पुलिस को कोई जानकारी नहीं : सीपी
राखी सांवत के पहुंचने के करीब डेढ़ घंटा पूर्व मीडिया का जमघट केसर पेट्रोल पंप के आसपास था, लेकिन एक भी पुलिसकर्मी वहां दिखाई नहीं दिया। पुलिस कमिश्नर प्रवीण सिन्हा का कहना है कि राखी सांवत के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों का पालन करवाना पुलिस का काम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।