Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 22500 बच्चों ने किया सूर्य प्रणाम

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Feb 2013 10:03 PM (IST)

    जागरण सहयोगी, जालंधर : स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती के मौके पर सोमवार को विश्वभर में किए गए सूर्य नमस्कार के साथ महानगर भी जुड़ गया। स्वामी विवेकानंद 150 वर्ष समारोह आयोजन समिति द्वारा गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 2500 स्कूली बच्चों के अलावा महानगर के 80 से अधिक स्कूलों के 20000 बच्चों ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नीलम कुमारी, ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा, मेयर सुनील ज्योति, ठाकुर बलवंत सिंह, एसपी ओलंपियन गगनअजीत सिंह, आयोजन समिति के संयोजक प्रदीप सल्होत्रा, सह-संयोजक संदीप नारंग, विमल शर्मा, प्रचार प्रमुख संजीव शर्मा, सुशील सैनी, रामकृष्ण व आरपी सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए सूर्य नमस्कार के लाभ बताए। इस दौरान मुख्यवक्ता क्षेत्रीय प्रचारक रामेश्वर ने कहा कि मंत्रोच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार करने से शरीर कई रोगों से मुक्त होता है। बारिश के कारण स्टेडियम में जमा पानी बच्चों के लिए परेशानी का सबब बना। इसी तरह हंसराज स्कूल में भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान स्वामी विवेकानन्द समिति के अध्यक्ष जयविंदर ने सूर्य नमस्कार के फायदों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर हिंदू युवा मंच के प्रधान किशन लाल शर्मा, पवन सूरी, राजकुमार सूरी, साहिब सिंह, सरिता वर्मा, नीलू वर्मा, कोमल शर्मा व मंजू आदि मौजूद थे। श्री पार्वती जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ। इसमें 200 लड़के-लड़कियों ने भाग लिया। इसमेंजिला शिक्षा अधिकारी नीलम कुमारी विशेष रूप से उपस्थित हुई। इसके अलावा डा. राजेश चनना, पवन चुघ, आशु रखेजा, लेख राज, मंजू जैन, सुरजीत लाल, धमेन्द्र वर्मा व अन्य मौजूद थे। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में प्रार्थना सभा में सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन हुआ। स्कूल के स्टूडेंट्स व टीचर स्टाफ सहित 165 लोगों ने हिस्सा लिया। प्रिंसिपल डा. रश्मि विज ने सूर्य नमस्कार से शरीर को होने वाले लाभ के बारे में बताया। सरकारी ग‌र्ल्स सेकेंडरी स्कूल आदर्श नगर में भी सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन हुआ। इसमें प्रिंसिपल खुशदीप की अध्यक्षता में सैकड़ों विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार महायज्ञ में भाग लिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर