गुपचुप होशियारपुर में बंद कमरे में भक्तों से मिलीं राधे मां
राधे मां अचानक गत दिवस होशियारपुर पहुंची और अपने भक्तों से बंद कमरे में मुलाकात की।

वेब डेस्क, होशियारपुर : अक्सर विवादों से घिरी रहने वाली राधे मां अचानक होशियारपुर में अपने भक्त के घर पहुंचीं। वीरवार शाम छह बजे के करीब आई राधे मां आधा घंटा रुकने के पश्चात चली गईं।
गोकुल नगर के एक भक्त शेरे पंजाब ने राधे मां को अपने घर पर बुलाया। इसी शख्स ने अन्य लोगों को भी वहां बुलाया। यहां पहुंचने पर राधे मां बंद कमरे में गिने चुने भक्तों से ही मिलीं। आधे घंटे बाद बाहर निकली तो मीडिया को देखकर उनके चेहरे का रंग फीका पड़ गया। मीडिया सवाल पूछती रही मगर राधे मां चुपचाप कार में बैठ कर चलीं गईं। दिसचस्प बात यह थी कि राधे मां यहां गिने चुने भक्तों से बंद कमरे में मिलीं। राधे मां से मिलने कोई बड़ी हस्ती नहीं पहुंची।
बता दें, राधे में राधे मां गत वर्ष तब अचानक सुर्खियों में आई थी जब टीवी एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा के बाद एक मॉडल आरशी खान ने आरोप लगाया था कि राधे मां सेक्स रैकेट यानी जिस्मफरोशी का धंधा भी करती हैं। आरशी का कहना था कि राधे मां के एक एजेंट ने उनसे संपर्क किया था। एजेंट ने उन्हें राधे मां के सेक्स रैकेट में शामिल होने का ऑफर दिया था। जब आरशी ने राधे मां का यह ऑफर ठुकरा दिया, तो एजेंट ने उन्हें गालिया दीं।
वहीं, डॉली एक समय राधे मां की भक्त हुआ करती थीं, लेकिन अचानक प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने खुलासा किया था कि राधे मां असली काम तो कुछ और ही है। डॉली ने आरोप लगाया था कि राधे मां ने उन पर अन्य पुरुष अनुयायियो के साथ शारीरिक रूप से करीब जाने के लिए दबाव बनाया। डॉली ने तो राधे मां पर ड्रग रैकेट चलाने का भी आरोप लगाया। गौरतलब है कि डॉली बिंद्रा की शिकायत पर पुलिस ने राधे मां, उनके परिवार के सदस्यों और करीबियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। हालांकि राधे मां अपने पर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकारती आई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।