Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरा दिल नहीं लग रहा, पत्नी को लाने जा रहा हूं, मुझे न रोका जाए..., युवक का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

    कर्फ्यू पास के लिए लोग तरह-तरह की जुगत लगा रहे हैं। एक युवक ने सरपंच को पत्नी को मायके से वापस लाने के लिए इजाजत मांगी। उसका पत्र सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रहा है।

    By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Wed, 15 Apr 2020 09:54 PM (IST)
    मेरा दिल नहीं लग रहा, पत्नी को लाने जा रहा हूं, मुझे न रोका जाए..., युवक का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

    जेएनएन, गढ़शंकर [होशियापुर]। Coronvirus संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लगे लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण जो जहांं था वह वहीं फंस गया। फंसे लोग कैसेे ने कैसे अपने घरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ पैदल ही सफर रहे हैं तो कुछ कर्फ्यू पास के जरिये  गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी पत्नियां मायके गई हुई हैं। अचानक कर्फ्यू के कारण वह पत्नी को लेने नहीं जा पा रहे। वह भी कर्फ्यू पास पाने की जुगत में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला  गढ़शंकर का है। युवक की  नई-नई शादी हुई, लेकिन शादी के बाद कर्फ्यू लग गया। इस कारण नवविवाहिता मायके में ही फंस गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्फ्यू से 20 दिन पहले हुई थी शादी, पत्नी मायके में फंसी है

    अब कर्फ्यू के कारण मायके में फंसी नवविवाहिता को लाने के लिए युवक की तरफ से सरपंच को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, नवांशहर के हियातपुर रूड़की गांव के रहने वाले एक युवक की कर्फ्यू लगने से 20 दिन पहले शादी हुई थी। पत्नी मायके गई तो 23 मार्च को कर्फ्यू लग गया। 21 दिन से वह मायके में फंसी है।

    पत्र सोशल मीडिया में खूब वायरल

    परेशान युवक ने सरपंच को प्रार्थना पत्र लिख मांग की कि पत्नी के बिना उसका दिल नहीं लग रहा है। उसे पत्नी को लाने जाना है। कृपया इजाजत दें, ताकि रास्ते में उसे कोई न रोके। गांव हियातपुर रूड़की की सरपंच का कहना है कि पत्र मिलने के बाद पत्नी को लाने के लिए उसे गांव से बाहर जाने की अनुमति दी गई थी। अब वह पत्नी को साथ ले आया है। फिलहाल युवक का यह पत्र सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। बहरहाल, पत्नी को लाकर युवक अब खुश है।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें