Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हकलाने पर कंडक्‍टर ने बीमार युवक को चलती बस से फेंका, हालत गंभीर

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jun 2017 01:31 PM (IST)

    पंजाब के होश्‍ाियारपुर के दसूहा के पास एक बस कंडक्‍टर ने एक बीमार युवक को चलती बस से बाहर फेंक दिया। युवक की हालत गंभीर है।

    हकलाने पर कंडक्‍टर ने बीमार युवक को चलती बस से फेंका, हालत गंभीर

    जेएनएन, होशियारपुर। यहां बस कंडक्टर ने एक बीमार युवक को हकलाने पर उसे चलती बस से बाहर फेंक दिया। युवक हरदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत नाजुक होने पर सरकारी अस्पताल से उसे चंडीगढ़ पीजीआइ रेफर किया गया है। यह बस आम आदमी पार्टी के सक्रिय सदस्य मास्टर लक्ष्मण सिंह की बस कंपनी ज्ञान बस सर्विस की है। घटना दसूहा के पास हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलमपुर गांव के 32 साल के हरदीप की बहन रिंपी ने बताया कि उसके भाई की तबीयत खराब थी। दोपहर को वह घर से ज्ञान बस सर्विस की बस से दवा लेने के लिए दसूहा जा रहा था। रास्ते में गांव काहलवां के पास पहुंचने पर हरदीप की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उसने कंडक्टर को नीचे उतारने के लिए कहा।

    जुबान हकलाने के कारण कंडक्टर ने उसे नशेड़ी समझकर चलती बस से बाहर फेंक दिया। नीचे गिरने से हरदीप गंभीर घायल हो गया। इसके बाद बस चालक तेजी से बस को भगा ले गया। हरदीप को खून से लथपथ देखकर राहगीर वहां पर रुके और उसके परिजनों को सूचित किया।

    सूचना मिलने पर उसकी बहन रिंपी मौके पर पहुंची और उसे लेकर सरकारी अस्पताल दसूहा गई। प्राथमिक उपचार के बाद हरदीप को सरकारी अस्पताल होशियारपुर रेफर कर दिया गया। सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से होशियारपुर से उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक हरदीप के सिर पर गंभीर चोटें हैं, इसलिए बड़े अस्पताल में ही उसका इलाज संभव है।

    उधर, इस संबंध में ज्ञान बस सर्विस के मालिक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि उनकी जानकारी में यह मामला नहीं है।
    दूसरी ओर, इस संबंध में दसूहा के डीएसपी दसूहा राजिंद्र शर्मा ने कहा कि अभी उनके पास इस बाबत शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।