Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा के रक्षा मंत्री सज्जन से मिलने को व्याकुल उनके पैतृक गांव के लोग

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 09:08 AM (IST)

    कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन वीरवार को अपने पैतृक गांव है बंबेली पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर गांव के लोग उत्साहित हैं।

    कनाडा के रक्षा मंत्री सज्जन से मिलने को व्याकुल उनके पैतृक गांव के लोग

    जेएनएन, माहिलपुर (होशियारपुर)। माहिलपुर के गांव बंबेली में जन्मे कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन के पैतृक गांव में उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैैं। हालांकि, वह गांव आएंगे या नहीं, यह अभी किसी को पता नहीं। हरजीत सिंह सज्जन के पिता कुंदन सिंह सज्जन गांव के सरपंच व दूसरे प्रमुख लोगों के साथ हरजीत सिंह सज्जन के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हरजीत ने पिता को फोन पर बताया है कि वह अपने गांव जरूर आएंगे। कुंदन मंगलवार को कहीं बाहर गए थे, अपने भाई हरजीत का स्वागत करने के लिए उनकी बहन मनजीत कौर भी कनाडा से बंबेली पहुंच चुकी हैं।

    हरजीत सिंह सज्जन के भारत दौरे के समय उनके गांव पहुंचने पर गांव के लोग पूरी तरह उत्साहित हैं। गांव के सरपंच परमजीत सिंह कहते हैं कि हमें इस बात की खुशी है कि हमारे गांव में जन्मे व पले हरजीत सिंह सज्जन कनाडा के रक्षा मंत्री हैं।

    उन्होंने कहा कि सोमवार देर शाम हरजीत सिंह सज्जन के घर उनके पिता के साथ उनकी करीब एक घंटा बातचीत हुई थी। अपने पिता को सोमवार को फोन कर हरजीत ने कहा कि वह आपने गांव बंबेली जरूर आएंगे। उनके यहां आने का कार्यक्रम 20 अप्रैल का है और आने का समय दोपहर 12 बजे है। हालांकि, बाद में कार्यक्रम में कोई तब्दीली आ जाए तो कुछ कहा नहीं जा सकता।

    फूले नहीं समा रहे गांव के लोग

    सरपंच परमजीत सिंह कहते हैं कि हरजीत के आने की खुशी में गांव में सफाई कराई जा रही है। टेंट लगाए जा रहे हैं। उनके स्वागत के लिए होर्डिंग्स भी लगाए जा रहे हैं। सज्जन के भारत दौरे पर लेखक विजय बंबेली, उनके चचेरे भाई नंबरदार जसवीर सिंह, कश्मीरा सिंह लौंगीया तथा बरजिंदर सिंह कहते हैं कि उन्हें इतनी खुशी है, जिसे वह बयान नहीं कर सकते कि उनके भाई कनाडा के रक्षा मंत्री हैं और इतने बड़े पद पर विराजमान होने के बाद ही आपने गांव बंबेली आ रहे हैं। हम तो उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: सज्जन के खालिस्तान समर्थक होने के दस्तावेजी प्रमाण : कांग्रेस