पार्टी में फिर से जान फूंकने 29 को पंजाब आएंगे अरविंद केजरीवाल
पंजाब में आम आदमी पार्टी में चल रही उठापटक को शांत करने के लिए अरविंद केजरीवाल 29 मई को पंजाब दौरे पर आएंगे। यह जानकारी अमन अरोड़ा ने दी। ...और पढ़ें

जेएनएन, होशियारपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 29 मई को पंजाब दौरे पर आएंगे। यह जानकारी पार्टी के उपप्रधान व विधायक अमन अरोड़ा ने दी। अरोड़ा ने कहा कि केजरीवाल पंजाब के विभिन्न हिस्सों में जाकर पार्टी वर्करों और नेताओं से मिलेंगे और सभी को एक मंच पर लाने की कोशिश करेंगे।
शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव की वजह से केजरीवाल दिल्ली में व्यस्त थे, इस कारण वे पंजाब नहीं आ सके थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में बनी कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालने से लेकर अब तक कुछ नहीं किया। यदि फर्क पड़ा है तो वह पगड़ी के रंग बदलने और झंडों के रंग बदलने का ही पड़ा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार बुरी तरह से फेल साबित होगी और आम आदमी पार्टी साल 2019 में होने वाली लोकसभा मतदान में एक बार फिर जबरदस्त तरीके से वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे की की घोषणा कर दी जाएगी। साथ ही कहा कि गुरप्रीत घुग्गी यदि पार्टी में वापस आना चाहते हैं तो उनके लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।