Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांपला ही हैं मकान के केयर टेकर

    By Edited By:
    Updated: Thu, 03 Oct 2013 02:58 AM (IST)

    जागरण प्रतिनिधि, होशियारपुर

    पिछले दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा नेता विजय सांपला पर एनआरआई की कोठी पर कब्जा करने के मामले ने बुधवार को दिलचस्प मोड़ ले लिया। कोठी के मालिक की पत्नी हरजिंदर कौर ने पत्रकार सम्मेलन में विजय सांपला को ही केयर टेकर बनाने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरजिंदर ने कहा कि वह विजय कुमार टांडे की कानूनन तौर पर पत्नी है। उसकी शादी 27 साल पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। शालीमार नगर में स्थित मकान उसके पैसों से बना है। हरजिंदर ने माना कि उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा है लेकिन किसी भी अदालत में न तो उनका तलाक हुआ है और न ही जायदाद संबंधी कोई समझौता। उन्होंने कहा कि इकट्ठे रहते हुए हम दोनों ने बहुत-सी जायदाद बनाई जिनमें शालीमार नगर की कोठी भी शामिल है और वह इस कोठी में रहती है।

    हरजिंदर ने कहा कि उसने विजय सांपला को अपनी इस रिहायश का केयर टेकर बनाया है क्योंकि वह एनआरआई है, इसलिए उसे अधिकतर समय विदेश में रहना पड़ता है। उसके पति के कुछ रिश्तेदार उनके विवाद को देखते हुए सभी जायदाद हड़पना चाहते हैं।

    उसने कहा कि वह कानून पर विश्वास करती है और वह कानूनी तरीके से ही अपने अधिकार लेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल राजनीतिक लाभ के लिए ही विजय सांपला को निशाना बना रही है। एक महिला के साथ धक्का हो रहा है और यह लोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए उसके अधिकारों का हनन कर रहे हैं।

    उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि शादी के बाद महिला कहां रहती है अपने घर या लोगों के घर? आम आदमी पार्टी यदि वास्तव में आम आदमी की पार्टी है तो वह मेरा व मेरे तीन बच्चों का भविष्य बताए।

    हरजिंदर ने कहा कि पहले उसकी लड़ाई अपने पति तक ही सीमित थी लेकिन अब वह अपने आप को तथाकथित नेता जो सस्ती शोहरत के लिए किसी के विरुद्ध कुछ भी बयान दे देते हैं, को भी बेपर्दा करेगी। उसकी लड़ाई उस महिला की लड़ाई है जो अपने परिवार के पालन पोषण के लिए अपने पति से अपने अधिकार चाहती है। उल्लेखनीय है कि आप पार्टी ने विजय सांपला पर जबरन कोठी पर काबिज होने का आरोप लगाया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर