नशे में धुत युवकों ने की सहायक थानेदार की पिटाई
नशे में धुत दो युवकों ने सहायक थानेदार की पिटाई की और उसकी वर्दी भी फाड़ी। बाद में दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
जेएनएन, काहनूवान (गुरदासपुर)। पुराना शाला थाने में तैनात सहायक थानेदार की नशे में धुत दो युवकों ने शनिवार रात को बेरहमी से पिटाई करते हुए उसकी वर्दी फाड़ डाली। बताया जा रहा है कि सहायक थानेदार ने उन्हें गाली गलौज करने से रोका था।
थाना इंचार्ज अशोक कुमार व थाना मुंशी मनजीत सिंह ने बताया कि सहायक थानेदार जगदीश सिंह रोजाना की तरह शनिवार की रात करीब 10 बजे ड्यूटी के दौरान गुरदासपुर-मुकेरियां रोड स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंचे। जैसे ही वह अपनी कार से उतरे तो वहां पहले से खड़े नशे में धुत दो युवकों ने उनके साथ गाली- गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने मना किया तो दोनों युवकों ने जगदीश सिंह की पिटाई कर उन्हें जख्मी कर दिया।
ढाबा मालिक व वहां खड़े अन्य व्यक्तियों ने उनको छुड़ाने का काफी प्रयास किया, लेकिन नशे में धुत युवक सहायक थानेदार की पिटाई करते रहे। इस दौरान जगदीश सिंह की वर्दी भी फट गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी बिना नंबर स्पलेंडर मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो चुके थे। पुलिस ने आरोपी उत्तम सिंह व अर्जुन सिंह निवासी पंधेर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।