नकली एसपी बनकर ठगी करता था पूर्व भाजपा विधायक का बेटा
जब पीसीएस परीक्षा में पास नहीं हुआ तो पूर्व भाजपा विधायक के बेटे राहुुल ने नकली एसपी बनकर ही अधिकारियों से ठगी करनी शुरू कर दी।
संवाद सहयोगी, बटाला (गुरदासपुर)। जब पीसीएस परीक्षा में पास नहीं हुआ तो पूर्व भाजपा विधायक के बेटे राहुुल ने नकली एसपी बनकर ही अधिकारियों से ठगी करनी शुरू कर दी। फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर अधिकारी भी एकबारगी कांप जाते थे। लेकिन शातिर दिमाग भी राहुल को बचा नहीं पाया और आज वह सलाखों के पीछेे है।
राहुल ने अब तक सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जिला सेहत अधिकारी, को-ऑपरेटिव सोसायटियों के अधिकारी, जिला फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर, चीफ मेडिकल अफसर, पंजाब रोडवेज के जीएम जैसे बड़े अधिकारियों को ठगा है। उसने करीब 60 अधिकारियों से 30 लाख की ठगी की है। एसएसपी पाटिल ने ठगी का शिकार अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे सामने आकर जानकारी दें।
पढ़ें : सउदी अरब में फंसे 26 भारतीय वतन लौटे, अभी 4 और फंसे हैं
रसूखदार परिवार से है राहुुल
राहुल उर्फ विजय कुमार राजनीति में रसूखदार परिवार से है। वह दीनानगर की पूर्व भाजपा विधायक स्वरूप रानी का बेटा और पंजाब के पूर्व श्रम मंत्री स्व. वैद्य ज्ञानचंद का दोहता है। राहुल ग्रेजुएट है और पीसीएस परीक्षा भी दे चुका है। राहुल जब पीसीएस परीक्षा में पास नहीं हुआ तो उसने लोगों से ठगी करनी शुरू कर दी।
फर्जी एसपी बनकर करता था ठगी, शक हुआ तो चढ़ा हत्थे
एसएसपी ने बताया कि राहुल ने सबसे पहला शिकार नगर परिषद धार के एसओ सतविंदर सिंह को बनाया था। वहीं, एक महीना पहले उसने डिवीजनल फॉरेस्ट अफसर अमृतसर एसके सग्गड़ को भी एसपी विजिलेंस बतातेे हुए भ्रष्टाचार के झूठे केस में फंसाने कीी धमकी दी थी। जिसके बाद सग्गड़ ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने राहुल का मोबाइल फोन को ट्रेस किया और उसे मेक्लोडगंज (धर्मशाला) से गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें : बेटे की चाह में फुसलाकर बच्चे को ले गई महिला, फिर किया ये...
राहुल के बैंक खाते खंगाल रही पुलिस
विजिलेंस के एसएसपी केतन बालीराम पाटिल ने बताया कि राहुल के पिछले ढाई साल के बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं। उसके खाते में पंजाब के कई जिलों से पैसे डलवाए गए हैं। जांच की जा रही है कि पिछले ढाई साल में किन किन लोगों ने उसके खाते में पैसे डलवाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।