छोटेपुर और केजरीवाल समर्थकों में चली कुर्सियां
सुच्चा सिंह छोटेपुर को पार्टी के प्रदेश संयोजक पद से हटाने के बाद आप में ही घमासान मच गया है। यहां एक बैठक के दौरान छोटेपुर और केजरीवाल समर्थकों के बीच जमकर कुर्सियां चली।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। सुच्चा सिंह छोटेपुर को आम आदमी पार्टी के प्रदेश कन्वीनर पद से हटाने के बाद पार्टी में आपसी घमासान तेज हो गई है। शनिवार की शाम को गुरदासपुर शहर के बाहर स्थित एक रेस्तरां में छोटेपुर व अरविंद केजरीवाल सर्मथकों में तकरार हो गई और दोनों पक्षों में जम कर कुर्सियां चलीं। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत किया।
जानकारी के मुताबिक पार्टी की ओर से शनिवार शाम को लोकसभा हलका आब्र्जवर अकुंश नारंग गुरदासपुर के विभिन्न हलकों से टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों के साथ बैठक कर रहे थे। जैसे ही छोटेपुर समर्थकों को इस बात का पता लगा तो जोन इंचार्ज अमनदीप सिंह गिल के नेतृत्व में दर्जनों वर्कर मौके पर पहुंच गए।
पढ़ें : 'आप' ने पंजाब कन्वीनर छोटेपुर को हटाया, कमेटी करेगी रिश्वतखोरी की जांच
यहां छोटेपुर को बर्खास्त किए जाने से नाराज समर्थकों ने दुर्गेश पाठक व संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान दोनों गुटों में तकरार हो गई और देखते ही देखते बैठक हॉल में कुर्सियां चलनी शुरू हो गईं। इसके बाद थाना दीनानगर, गुरदासपुर व बरियार पुलिस चौकी से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया।
पढ़ें : 'आप' में अभी मचेगा और घमासान, पंजाबी बनाम बाहरी की लड़ाई होगी तेज
छोटेपुर के साथ हुई नाइंसाफी
छोटेपुर समर्थक अमनदीप गिल ने कहा कि पार्टी के लिए रात-दिन काम करने वाले नेता छोटेपुर के साथ बड़ी बेइंसाफी हुई है। उन्होंने कहा कि जिला गुरदासपुर के किसी भी हलके में आप के किसी उम्मीदवार का बूथ नहीं लगने दिया जाएगा। इसके अलावा जहां भी कोई बैठक या रैली करेगा, उसका विरोध किया जाएगा।
पढ़ें : छोटेपुर बोले- मुझे मान का फोन आया, चाचा! सिद्धू आ जाएगा तो हमारा क्या होगा
भटक गए हैं पार्टी के नेता
दूसरी तरफ अकुंश नारंग ने कहा कि छोटेपुर प्रकरण से हमारी पार्टी के कुछ नेता भटक गए हैं। छोटेपुर के मामले को लेकर जांच कमेटी बनाई गई है और सच्चाई सामने आ जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।