Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतरीन माडल बनाने वाले बच्चे सम्मानित

    By Edited By:
    Updated: Mon, 02 Jul 2012 04:56 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, कादियां(गुरदासपुर)

    मजलिस इतफाल उल अहमदिया की ओर से ऐवाने खिदमत में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सदर अंजुमन अहमदिया कादियां के मुख्य सचिव मुहम्मद इनाम गौरी ने किया।

    मुख्य सचिव मुहम्मद इनाम गौरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदर्शनी में कंप्यूटर, सोलर सिस्टम, आधुनिक आलीशान घर, धार्मिक स्थलों व विज्ञान व मेडिकल संबधी बहुत से माडल बच्चों द्वारा बनाए गए हैं जिन्हें देख लगता है कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। सैयद वहीद अहमद सचिव मजलिस इतफाल उल अहमदिया ने बताया कि प्रदर्शनी में करीब 60 बच्चों ने भाग लिया है। आधुनिक युग व धार्मिक स्थलों से संबधित माडलों के अतिरिक्त बच्चों ने पुरातन समय में इस्तेमाल होने वाले कुओं व अन्य यंत्रों संबधी माडल भी प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। इस मौके पर बेहतरीन माडल प्रस्तुत करने वाले बच्चों को मुख्य मेहमान मुहम्मद इनाम गौरी ने मेडल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मजलिस खुदाम उल अहमदिया के राष्ट्रीय प्रधान हाफिज मखदूम शरीफ, नाजिम इतफाल नसर गौरी, मौलाना तनवीर अहमद खादिम भी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर