Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं के लिए प्रासंगिक हैं विवेकानंद के विचार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Feb 2013 06:21 PM (IST)

    जागरण टीम, जुगियाल : नारी शक्ति को खुद ही तय करने दो कि समाज में उसकी क्या भूमिका रहेगी। यह बात स्वामी विवेकानंद जी ने आज से 110 वर्ष पूर्व एक सवाल में जबाव में कही थी। इससे सिद्ध होता है कि उनका चिंतन कितना महान था। यह बात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रमोद कुमार ने जुगियाल सीसे स्कूल में आयोजित सूर्य नमस्कार महायज्ञ समारोह में हजारों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। इस अवसर पर उन्होंने जहां स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को युवा वर्ग के लिए प्रसंगिक बताते हुए सूर्य नमस्कार की विस्तृत जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी स्पीकर दिनेश सिंह बब्बू ने कार्यक्रम की शुरूआत की तथा अध्यक्षता एक्सईएन सुधीर गुप्ता ने की। इस अवसर पर श्री राम विद्या मंदिर बड़ोई, सर्वहितकारी स्कूल घौह, आकलैंड पब्लिक स्कूल, प्रेजेंटेशन पब्लिक स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरकंडी टाउनशिप, सरकारी हाई स्कूल शाहपुरकंडी, माडल हाई स्कूल जुगियाल कालोनी, एमजी हाई स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों के भी दो हजार से अधिक 8वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सार्धशती समारोह समिति के संयोजक विजय शर्मा, कर्णदीप सिंह, पूर्व मार्केट कमेटी के चेयरमैन गबन घई, पूर्व जिला महामंत्री विपिन महाजन, स्कूल प्रिंसिपल सुखजीत कौर, सुरिन्द्र कुमार, विशाल महाजन, अभियंता सुधीर गुप्ता, सुखवंत कौर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर