Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां और बेटी को एक ही युवक से हुआ प्यार, जानिए फिर क्या हुआ

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2016 08:27 PM (IST)

    मां और बेटी को एक ही युवक से प्यार हो गया। जब मां को इस बात की जानकारी मिली तो उसने खफा होकर ये खौफनाक कदम उठाया।

    जागरण संवाददाता, अबोहर। इश्क में अंधी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही 17 वर्षीय बेटी दीक्षा की गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में इस वारदात को आत्महत्या का रूप देकर लड़की के दादा-दादी, ताया-ताई व बुआ के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच की तो सच्चाई का पता चला। हत्या आरोपी मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : महात्मा गांधी पर ये क्या बोले विजयवर्गीय

    23 मई को स्थानीय पंजपीर नगर निवासी 17 वर्षीय दीक्षा का शव उसके घर से बरामद हुआ था। तब उसके पास से मिले सुसाइड नोट से यही लगा था कि उसने आत्महत्या की होगी। पुलिस ने भी सुसाइड नोट के आधार पर दीक्षा के दादा रामचंद, दादी जमुना देवी, ताया सवनी कुमार, ताई सीमा रानी और बुआ रचना देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

    जांच में सामने आया सच

    एसपी (डी) एनपीएस वडि़ंग ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि इस मामले में पुलिस की तहकीकात में सामने आया कि दीक्षा की मां मंजू कंबोज ने अपने प्रेमी विजय उर्फ सोनू निवासी माइन थाना खोन जिला रेवाड़ी हरियाणा के साथ मिलकर दीक्षा की गला घोंट कर हत्या की है।

    पुलिस जांच में सामने आया है कि मंजू और विजय के बीच नाजायज संबंध थे। विजय को दीक्षा भी चाहने लगी थी। 23 मई की शाम को दीक्षा ने ब्लेड से अपनी बाजू पर विजय लिख लिया। जब उसकी मां ने यह देखा तो वह आपे से बाहर हो गई और प्रेमी के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी।

    फेसबुक पर हुई थी मंजू व विजय की दोस्ती

    हत्या आरोपी मंजू व विजय की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। तीन वर्ष पहले विधवा हुई मंजू ने माही कंबोज के नाम से अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था। अक्टूबर में उसकी दोस्ती सऊदी अरब में रहने वाले विजय उर्फ सोनू से हो गई। सोनू सउदी अरब से 27 दिसंबर, 2015 को भारत आ गया। इसके बाद वह अबोहर पहुंचा और मंजू के घर में ही रहने लगा था।

    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें