Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महात्मा गांधी पर ये क्या बोले विजयवर्गीय

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2016 02:12 PM (IST)

    अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने और विवादित बयान देकर विवादों को हवा दे दी है। इस बार उन्होंने महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया है।

    Hero Image

    हिसार । अपने बयानों के लिए अक्सर विवादों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अब महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि साबरमती के संत को देश को आजादी का श्रेय देने वाले देश की स्वतंत्रता का मजाक उड़ा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में विकास पर्व सम्मेलन में हिस्सा लेने आए विजयवर्गीय ने कहा, आजादी अगर मिली है तो ये गीत गाकर नहीं मिली, दे दी हमें आजादी तूने खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल। वास्तव में शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद जैसे शहीदों के बलिदान से हमें आजादी मिली है। हम इस प्रकार देश की स्वतंत्रता का मजाक उड़ा रहे हैं, जो भारत माता की निंदा कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें ः कैलाश विजयवर्गीय बोले, क्यों न भारत विरोधी बयान के लिए जबान काट ली जाए