कैलाश विजयवर्गीय बोले, क्यों न भारत विरोधी बयान के लिए जबान काट ली जाए
भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब क्या है। क्या कोई भी इस संवैधानिक व्यवस्था का हवाला देकर भारत विरोधी बयानबाजी कर सकता है।
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारत विरोधी बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भा़जपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि क्यों न इस तरह के बयान देने वालों की जबान काट ली जाए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि क्या भारत में रह कर पाकिस्तान समर्थक बयान देने वालों की जबान नहीं काटी जानी चाहिए।
अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि इलाहाबाद में किसी पूर्व सैनिक ने उनसे ये सवाल पूछा कि क्या इस तरह के बयान सही हैं। एक आम भारतीय की तरह उन्हें भी इस बात की चिंता है। विजयवर्गीय ने ये भी कहा कि अब इस बात को समझने की जरूरत है कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब क्या है। क्या लोग संविधान की दुहाई देकर कुछ भी बोल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।