Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशा तस्‍करी मामले में कमल शर्मा का पूर्व पीए गिरफ्तार

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Aug 2015 04:29 PM (IST)

    नशीले पदार्थ की तस्‍करी मामले में पुलिस ने पंजाब भाजपा के प्रधान कमल शर्मा के पूर्व पीए और पूर्व जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्‍यक्ष जसपाल सिंह उर्फ जिम्मी संधू को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में पुलिस ने पंजाब भाजपा के प्रधान कमल शर्मा के पूर्व पीए और पूर्व जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष जसपाल सिंह उर्फ जिम्मी संधू को गिरफ्तार कर लिया है। जिम्मी संधू पर नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति के परिवार से 15 लाख रूपये लेकर पुलिस हिरासत से छुड़ाने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : बस व ट्रक की टक्कर में दो की मौत, 11 घायल

    इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था अौर जसपाल सिंह उर्फ जिम्मी संधू को जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस मामले में विपक्षी दलों ने कमल शर्मा पर भी निशाना साधा था। स्थानीय पुलिस पुष्टि करने में आनाकानी कर रही थी, बाद में फिरोजपुर के पुलिस अधीक्षक अमरजीत सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। पुलिस ने जिम्मी संध्ाू को अदालत में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड मांगा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने उसे एक दिन का ही पुलिस रिमांड दिया।

    यह भी पढ़ें : पंजाब से बाहर ले जाते वाहनों पर लगेगा भारी टैक्स