Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पर्यावरण प्रेमियों की राइट टू रिजेक्ट के लिए रि-काल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 25 Jan 2012 02:15 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, फाजिल्का

    शहर की विभिन्न पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी संस्थाओं ने पर्यावरण चेतना मुहिम के तहत सेमिनार का आयोजन सुंदर आश्रम में किया गया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य लोगों के साथ प्रत्याशियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना था। वधिवत रूप से निमंत्रण के बावजूद किसी भी दल के उम्मीदवार न पहुंचने से आहत पर्यावरण प्रेमियों ने राइट टू रिजेक्ट के लिए रि-काल कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल वैल्फेयर सोसायटी, अग्रवाल सभा, सेवा भारती, पतंजलि योग समिति, भारत विकास परिषद, बार्डर एरिया विकास फ्रंट, बार्डर संघर्ष कमेटी, आईडीपी व अन्य धाíमक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित सेमिनार में खेती विरासत मिशन और पंजाब मोर्चा के प्रतिनिधि उमेंद्र दत्त व सुखदेव ¨सह भोपाल मुख्यातिथि थे। फाजिल्का की संस्थाओं के प्रतिनिधि राज किशोर कालड़ा, संजीव मार्शल, सुभाष पंचाल, गिरधारी लाल अग्रवाल, सुरिन्द्र आहुजा, कामरेड शक्ति, प्रीतम ¨सह, कृष्ण लाल अरोड़ा, बाबू लाल अरोड़ा, पि्रंसिपल दीनेश शर्मा, अजय ठकराल, बलजिंदर सिंह व नगर व अन्य क्षेत्रों के सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्यातिथि दत्त ने कहा कि राच्य की नदियों का पानी प्रदूषित हो रहा है। अब जबकि चुनाव हो रहे है तो इन गंभीर मुद्दों को प्रत्याशियों के समक्ष रखा जाए ओर जो प्रत्याशी इन मुद्दों को मुख्य रूप से आगामी विधानसभा में ले उन व्यक्तियों का ही चुनाव किया जाए।

    लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह रहा कि सेमिनार में कोई भी प्रत्याशी निमंत्रण के बावजूद नहीं पहुंचा। इससे आहत अनेक पर्यावरण प्रेमियों ने हर उम्मीदवार बारे नाराजगी जाहिर करते हुए किसी को भी न चुनने का फैसला लिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर