Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर घाटी में हिंसा के कारण फंसे 1300 रेलवे कर्मी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2016 07:52 PM (IST)

    कश्मीर में हिंसा के कारण लगभग 1300 रेल कर्मचारी वहां फंसे हुए हैं। रेलवे उन्हें एयरलिफ्ट कर वापस लाने की योजना पर काम कर रहा है।

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : कश्मीर घाटी में अभी भी रेलवे के 1300 कर्मचारी फंसे हुए हैं। पिछले 13 दिन से रेल यातायात ठप है। 130 किलोमीटर लंबे बनिहाल-बारामुला रेलखंड के 17 रेलवे स्टेशनों पर फंसे कर्मचारियों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सड़क यातायात भी ठप होने से कर्मचारियों को खाने की कमी से भी जूझना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर मंडल रेलवे के डीआरएम अनुज प्रकाश ने बताया कि घाटी में हिंसा के कारण रेलवे की संपत्ति को बहुत नुकसान हुआ है। कई जगह रेल लाइनों को जेसीबी से उखाडऩे की सूचना मिली है। रेल कर्मियों की सुरक्षा के लिए घाटी में आरपीएफ के करीब 650 जवान तैनात किए गए हैं। उपद्रवियों को खदेडऩे के लिए जवानों ने कई बार हवाई फायर किए हैं। घाटी में तैनात सभी रेल ड्राइवरों को निकाल लिया गया है, जो कर्मचारी अभी भी वहां फंसे हैं उन्हें निकाला जा रहा है। जरूरत पड़ने पर एयर लिफ्ट कर भी कर्मियों को निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारी अपने स्तर पर घाटी से वापस आते हैं तो भी रेलवे उन्हें खर्च देगा।

    पढ़ें : सिद्धू बिना मकसद कहीं नहीं जाते, गुरु जहां रहेगा छा जाएगा : राजू श्रीवास्तव