युवती को अगवा कर कई दिनों तक करते रहे गैंगरेप, 24 दिन बाद परिजनों को मिली पीड़िता
लड़की 12 अगस्त की सुबह बस स्टैंड के निकट स्थित अकेडमी पर आई थी। यहां से युवक उसे जबरन उठाकर ले गये और कई दिनों तक उसके साथ गैंगरेप करते रहे।
जेएनएन, फाजिल्का। स्थानीय बस स्टैंड के निकट स्थित एक एजुकेशन एकेडमी के सामने से अगवा युवती से कथित तौर पर तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि तीनों उसे अगवा कर राजस्थान के गांव सूरेवाला ले गए थे। युवती अगवा होने के 24 दिन बाद परिजनों के पास पहुंची। इसके बाद उसके परिजनों ने उसकी सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई। पुलिस ने युवती के बयान पर मंडी लाधूका निवासी कालू राम, गांव सूरेवाला निवासी मंगा सिंह व रंजीत सिंह के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि वह 12 अगस्त को सुबह साढ़े नौ बजे फाजिल्का के बस स्टैंड के निकट स्थित अकेडमी पर आई थी। अकेडमी के बाहर ही नजदीक के गांव लाधूका में रहने वाला कालू राम व उसके साथी उसे जबरन अपने साथ ले गए। वह उसे राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव सूरेवाला लेकर गए और उसे कई दिन तक सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाते रहे। बाद में इसका पता उसके परिजनों को चला तो वह उसे छह सितंबर को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाकर लाए।
यह भी पढ़ें: छात्राओं ने लिखी गुमनाम चिट्ठी, स्कूल में शिक्षक करता है ऐसी-वैसी हरकतें
मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार भगवान सिंह ने बताया कि आठ सितंबर को युवती का सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया गया था। पुलिस तब से ही युवती के बयान दर्ज करने के प्रयास कर रही थी, जोकि 18 सितंबर को दर्ज हुए हैं। उसके आधार पर केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।