Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    छात्राओं ने लिखी गुमनाम चिट्ठी, स्कूल में शिक्षक करता है ऐसी-वैसी हरकतें

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 19 Sep 2017 04:21 PM (IST)

    तीन छात्राओं ने एक संस्था को गुमनाम चिट्ठी लिखकर शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं के मुताबिक स्कूल में अश्लील हरकतें की जाती है।

    छात्राओं ने लिखी गुमनाम चिट्ठी, स्कूल में शिक्षक करता है ऐसी-वैसी हरकतें

    जेएनएन, मानसा। जिला मानसा के बोहा के एक सरकारी सेकेंडरी स्कूल की तीन छात्रओं ने गुमनाम चिट्ठी के जरिए अपने स्कूल के एक अध्यापक पर उनसे अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए हैं। यह चिट्ठी बच्चों के हकों और हितों की रक्षा के लिए काम कर रही संस्था सोसायटी फार आल राउंड डवलपमेंट (सारड) की ओर से गांवों में लगाए सुझाव बॉक्स में से मिली है। ऐसी चिट्ठी मिलने की पुष्टि संस्था के ब्लाक कोआर्डीनेटर अमरिंदर सिंह ने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारड ने गांवों में कई स्थानों पर सुझाव-कम-शिकायत बॉक्स लगाए गए हैं। ये बाक्स हर महीने संस्था के सदस्यों की मौजूदगी में खोले जाते हैं। रविवार को बाक्स खोला गया तो उसमें यह चिट्ठी मिली। इसके बाद सोमवार को संस्था के पदाधिकारियों ने संबंधित स्कूल में जाकर सार्वजनिक अपील की कि पीड़ित छात्रा समिति से मिलकर बातचीत करे। सारड के ब्लाक कॉआर्डीनेटर अमरिंदर सिंह ने कहा कि मंगलवार को संबंधित स्कूल में सारड समिति और स्कूल से संबंधित समितियों के सदस्यों की एक बैठक होगी।

    यह भी पढ़ें: स्कूल के वॉशरूम में छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, मचा हड़कंप