Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत-पाक सीमा पट्टी से बीएसएफ को मिली 12 किलो हेरोइन और 4 पाकिस्तानी सिम

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 19 Sep 2017 11:52 AM (IST)

    बीएसएफ बटालियन ने राजा दीना नाथ चेकपोस्ट से 11 किलोग्राम और जोद्धा भैनी के नजदीक से 500 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

    भारत-पाक सीमा पट्टी से बीएसएफ को मिली 12 किलो हेरोइन और 4 पाकिस्तानी सिम

    जेएनएन, अबोहर। भारत-पाक सीमापट्टी और अबोहर सैक्टर बीएसएफ की 169वीं और 118वीं बटालियन ने दो अलग-अलग स्थानों से 12 किलो हेरोइन बरामद की है। यहां पाकिस्तानी सिम भी बरामद हुए हैं।

    जानकारी के मुताबिक बीएसएफ बटालियन ने गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से 12 किलो हेरोइन बरामद की। इसमें राजा दीना नाथ चेकपोस्ट से 11 किलोग्राम और जोद्धा भैनी के नजदीक से 500 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इतना ही नहीं हेरोइन के अलावा 4 पाकिस्तानी सिम भी बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी आर.एस. कटारिया जालंधर और बीएसएफ अबोहर डीआईजी मधु सूदन शर्मा ने दी। इस मौके उन के साथ कमांडेंट रणबीर सिंह और एम.एस. शर्मा भी मौजूद थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।  

    यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में जेल गया भारतीय युवक, सोशल मीडिया के जरिए पीएम से मांगी मदद