Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सऊदी अरब में जेल गया भारतीय युवक, सोशल मीडिया के जरिए पीएम से मांगी मदद

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 18 Sep 2017 05:12 PM (IST)

    युवक सऊदी अरब में टैंकर चलाता था। उसका टैंकर सड़क किनारे खड़ा था, जिसमें एक कार की टक्कर से कार सवार की मौत हो गई। पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है।

    सऊदी अरब में जेल गया भारतीय युवक, सोशल मीडिया के जरिए पीएम से मांगी मदद

    जेएनएन, तरनतारन। 22 दिसंबर 2015 को रोजी रोटी के चक्कर में गांव मानोचाहल निवासी गुरविंदर सिंह साउदी अरब चला गया था वहां पर 3 माह धक्के खाने के बावजूद काम नहीं मिला। बाद में किसी तरह उसे वाटर टैैंकर पर चालक की नौकरी मिल गई। अब इसी नौकरी के चलते युवक जेल चला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल सोशल मीडिया के जरिये सउदी अरब से युवक गुरविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व उसका वाटर टैैंकर सड़क किनारे खड़ा था। जिसमें आकर कार टकरा गई। इससे कार सवार की मौत हो गई और साउदी अरब पुलिस ने गुरविंदर सिंह को यह कहते जेल भेज दिया है कि वाटर टैैंकर का बीमा नहीं हुआ है। गुरविंदर सिंह के पास सउदी अरब का ड्राइवरी लाइसेंस भी है। वहां की सरकार गुरविंदर सिंह को जेल से मुक्त करने के बदले बल्ड मनी के तौर तीन लाख (भारत के 50 लाख) की मांग कर रही है।

    खंडूर साहिब हलके के गांव मानोचाहल निवासी गुरविंदर सिंह के दादा अर्जन सिंह, दादी सुरजीत कौर ने ग्रामीणों की मौजूदगी में सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बच्चे को सउदी अरब की अदालत से रिहा करवाकर स्वदेश वापस लाया जाए। इस मौके गुरमीत सिंह पूर्व सरपंच, रंजीत सिंह राणा, सुखवंत सिंह, जसवंत सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरमुख सिंह, सुखविंदर सिंह, बलदेव सिंह आदि ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मामले में दखल देने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: दीपावली के बाद कम होंगी पेट्रोलियम की कीमतें : धर्मेंद्र प्रधान