Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना ने रोकी हज यात्रा, रोजा शरीफ के खलीफा बोले- घरों पर रहकर करें COVID19 के खात्मे की दुआ

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jun 2020 11:27 AM (IST)

    मुस्लिम समुदाय की सबसे बड़ी धार्मिक हज यात्रा पर भी कोरोना ने रोक लगा दी है। इस महामारी के चलते अब पंजाब के 400 श्रद्धालु हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे।

    कोरोना ने रोकी हज यात्रा, रोजा शरीफ के खलीफा बोले- घरों पर रहकर करें COVID19 के खात्मे की दुआ

    जेएनएन, सरहिंद [फतेहगढ़ साहिब]। मुस्लिम समुदाय की सबसे बड़ी धार्मिक हज यात्रा पर भी कोरोना ने रोक लगा दी है। इस महामारी के चलते अब पंजाब के 400 श्रद्धालु हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे। फतेहगढ़ साहिब में रोजा शरीफ के खलीफा सैय्यद मोहम्मद सादिक रजा मुज्जद्दी ने कहा कि निराश होने के बजाय अल्लाह की खुशी हासिल करने के लिए घरों पर रहकर कोरोना के खात्मे की दुआ की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खलीफा ने बताया कि हर वर्ष जुलाई में विश्वभर से हज यात्री सऊदी अरब स्थित मक्का मदीना पहुंचते हैं। इस बार पंजाब से 400 श्रद्धालुओं को हज यात्रा के लिए इजाजत मिल गई थी, लेकिन कोरोना के चलते सऊदी अरब और भारत दोनों देशों की सरकारों ने यात्रा पर रोक लगा दी है। उन्होंने सरकार से अपील की कि अगली बार इन श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने की पहल दी जाए, ताकि इन्हें दोबारा लंबी प्रक्रिया का सामना न करना पड़े।

    तीन से चार लाख रुपये आता है एक श्रद्धालु का खर्च

    खलीफा ने बताया कि जिस श्रद्धालु को हज यात्रा पर जाने का अवसर मिलता है, उसे सौभाग्यशाली माना जाता है। इस यात्रा पर एक श्रद्धालु का खर्च लगभग तीन से चार लाख रुपये आता है। उन्होंने श्रद्धालुओं की प्रक्रिया पर खर्च हुए रुपये बिना कटौती वापस करने पर सरकार का आभार भी जताया।

    बता दें, कहा जाता है कि हज का रिश्ता 7वीं शताब्दी से इस्लामी पैगंबर मुहम्मद के जीवन के साथ जुड़ा हुआ है, लेकिन कुछ लोग मानते हैं कि मक्का से जुड़ी ये तीर्थयात्रा की रस्म हजारों सालों से यानि कि इब्राहिम के समय से चली आ रही है। लाखों लोगों इसमें शामिल होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा पर असर पड़ा है।

    यह भी पढ़ें: 1962 India China War: सीना छलनी हो गया फिर भी बढ़ते रहे कदम, देश के लिए शहीद हो गए थे छोटू सिंह

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में हुड्डा सरकार के कार्यकाल में भर्ती 5000 कर्मचारियों को नहीं मिलेगा प्रमोशन

    comedy show banner
    comedy show banner