जिले के स्कूलों में सूर्य नमस्कार 18 को
संवाद सहयोगी, सरहिंद
स्वामी विवेकानंद समिति सरहिंद द्वारा 18 फरवरी को जिले के स्कूलों में सूर्य नमस्कार करवाया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर सतीश शर्मा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के अनुसार रोज सुबह पांच बार सूर्य नमस्कार करने वाला स्वस्थ रहता है व उसका दिमाग भी तेज रहता है।
उन्होंने कहा कि संस्था ने स्वामी जी के स्वस्थ भारत के सपने को सच करने के उद्देश्य से बच्चों को सूर्य नमस्कार योगा सिखाने का फैसला लिया है। इसके अलावा जिले के गांवों व शहरों में भी लोगों को सूर्य नमस्कार योगा करवाया जाएगा। इस मौके पर जगदीश वर्मा, डा. रघुवीर सूरी, नरेन्द्र शर्मा के अलावा समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।