Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान विरोधी फैसलों का समर्थन नहीं करुंगा: बीरेंद्र

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 28 May 2015 08:31 PM (IST)

    फरीदकोट : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह किसान विरोधी फैसलों का कभी भी समर्थन नहीं करेंगे। वह खुद किसान परिवार से हैं। भूमि अधिग्रहण बिल के दस्तावेज अब संयुक्त संसदीय कमेटी के पास हैं। वह इन दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है ताकि किसानों के

    फरीदकोट : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह किसान विरोधी फैसलों का कभी भी समर्थन नहीं करेंगे। वह खुद किसान परिवार से हैं। भूमि अधिग्रहण बिल के दस्तावेज अब संयुक्त संसदीय कमेटी के पास हैं। वह इन दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है ताकि किसानों के हित नजरअंदाज न हो पाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यहां कहा कि यह कमेटी बिल संबंधी हर पहलू पर विस्तार से विचार करेगी। इसके बाद इस बिल को केंद्र सरकार लोकसभा व राजसभा में पास कराने के लिए लेकर जाएगी।

    उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा 20 करोड़ शौचालय का निर्माण शीघ्र करवाया जा रहा है। देश के लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए विश्व बैंक की सहायता से पंजाब में 600 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के 90 ब्लाकों के अंदर जमीनी पानी दूषित हो चुका है, इसलिए केंद्र सरकार की योजना है कि लोगों को पाइपों के माध्यम से साफ पानी मुहैया करवाया जाए।