Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट के पास सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत, दो घायल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 12:39 PM (IST)

    फरीदकोट के पास एक कार के सड़क किनारे खड़े ट्राले के नीचे घुस जाने से पांच लोगों की मौत हाे गई। ये लोग एक धार्मिक स्‍थल पर माथा टेककर वापस आ रहे थे।

    फरीदकोट के पास सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत, दो घायल

    जेएनएन, फरीदकोट। जिले के पंजगराईं कलां गांव के पास एक सड़क हादसे में कार सवार पांच लाेगों की मौत हो गई और दाे लोग घायल हो गए। ये लोग एक धार्मिक स्थल पर दर्शन कर कार में लौट रहे थे। उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्राले के अंदर घुस गई। हादसा तड़के पांच बजे हुआ। मारे गए लोगों में तीन महिलाएं शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि श्री मुक्‍तसर साहिब जिले के आशा बुट्टर गांव के सात लाेग मलेरकोटला के एक धार्मिक से दर्शन कर लौट रहे थे। उनकी कार फरीदकोट के पंजगराईं कलां गांव के पास पहुंची तो कार चालक को नींद आ गई और उसको झपकी आ गई। इससे कार अ‍नियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्राले के अंदर जा घुसा।

    यह भी पढ़ें: महिला ने युवक को घर बुलाकर किया प्रताड़ित, अश्लील वीडियो की धमकी दे किया ब्लैकमेल

    इससे कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। चीख सुनकर आसपास के लोग वहां भागकर आए और कार में फंसे लोगों काे बाहर निकाला। कार सवार पांच लोगों की मौेके पर ही मौत हाे गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलाें को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण्‍ा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई।

    यह भी पढ़ें: बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तान से आया संदिग्ध कबूतर, पंखों पर लिखा मिला नंबर

    जानकारी के अनुसार, श्री मुक्तसर साहिब के गांव आशा बुट्टर से सात लोग बुधवार को संगरूर जिले के मालेरकोटला में एक धार्मिक स्थान में गए थे। माथा टेकने के बाद सभी लोग रात को मालेरकोटला से मुक्तसर साहिब की ओर अपनी कार में चल दिए।

    रास्ते में मोगा-कोटकपूरा रोड पर सुबह करीब पांच बजे गांव पंजगराईं के पास कार चालक तरसेम सिंह को नींद आ गई और कार ढाबे पर खड़े एक ट्राले के नीचे जा घुसी। हादसे में कार चालक तरसेम सिंह, सोमा कौर, घंडी कौर, कालू और थंदीवाला गांव की दविंदर कौर की मौत हो गई। दविंदर कौर के दो बेटे लाभ हीरा और लवप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।