बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तान से आया संदिग्ध कबूतर, पंखों पर लिखा मिला नंबर
बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा। इसके पंखों पर एक नंबर और छोटा सा संदेश लिखा है। खुफिया एजेंसियां इस नंबर की जांच कर रही है।
जेएनएन, अमृतसर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार को बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आए एक संदिग्ध कबूतर को पकड़ा है। कबूतर के पंखों पर पाकिस्तान का एक नंबर भी लिखा है। बीएसएफ की 70वीं बटालियन के जवान बीओपी चंडीगढ़ पर गश्त कर रहे थे।
सुबह करीब सात बजे पाकिस्तान की ओर से एक कबूतर आकर कंटीली तार पर बैठ गया। गश्त कर रहे जवानों ने कबूतर को पकड़ लिया। कबूतर की जांच करने पर उस पर एक पाकिस्तानी नंबर 0344-6451092 लिखा हुआ था। बीएसएफ जवानों ने कबूतर की जांच करने के बाद उसे रमदास पुलिस के हवाले कर दिया है।
अब खुफिया एजेंसियां यह जानने में जुट गई है कि कबूतर के पंखों पर लिखा नंबर किसी तस्कर या फिर आतंकी संगठन के लिए तो नहीं था।
यह भी पढ़ें: दो चुनाव के बाद अब हार की हैट्रिक बनाने गुरदासपुर आए हैं जाखड़ : खजूरिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।