Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PU में ब्वायफ्रेंड के साथ घूम रही युवती को अचानक मिला पुराना फ्रेंड, फिर हुई हाथापाई

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 20 Sep 2017 06:10 PM (IST)

    पीयू के स्टूडेंट सेंटर पर युवती अपने नए ब्वायफ्रेंड के साथ घूम रही थी। इसी दौरान उसे अपना पुराना ब्वायफ्रेंड मिल गया। इसके बाद उसके दोनों फ्रेंड आपस में भिड़ गए।

    PU में ब्वायफ्रेंड के साथ घूम रही युवती को अचानक मिला पुराना फ्रेंड, फिर हुई हाथापाई

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित स्टूडेंट सेंटर में अपने ब्वायफ्रेंड के साथ घूम रही युवती को अचानक अपना पुराना ब्वायफ्रेंड मिला तो वह उससे बातचीत करने लगी। इससे मामला भड़क गया। युवती को लेकर दोनों युवक आपस में भिड़ पड़े और हाथापाई करने लगे। बाद में, पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना दो दिन पूर्व की है। शाम को सात बजे मोहाली में एक आइटी कंपनी में कार्यरत युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहा था। इसी दौरान वहां एसडी कालेज में पढ़ने वाला युवक आया और उसकी गर्लफ्रेंड से बातचीत करने लगा। युवती पहले एसडी कालेज में ही पढ़ती थी और उसकी उस छात्र से पहले दोस्ती थी।

    युवक को गर्लफ्रेंड के साथ छात्र का खुलकर बातचीत करनी अच्छा नहीं लगा। उसकी छात्र से तू तू-मैं मैं हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें हाथापाई होने लगी। इस दौरान अन्य छात्र भी वहां  एकत्र  हो गए। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस की दो गाडिय़ां करीब साढ़े सात बजे स्टूडेंट सेंटर पहुंची और उन्हें थाने ले गई।

    समझा कर सुलझा दिया है मामला : एएसआइ

    सेक्टर-11 थाने के एसआइ और मामले के जांच अधिकारी रमेश ने कहा कि दोनों लड़कों में लड़की को लेकर विवाद हुआ था। दोनों को समझाबुझा कर छोड़ दिया गया है। एक लड़का एसडी कॉलेज का स्टूडेंट है तो दूसरा युवक व युवती मोहाली की एक आइटी कंपनी में जॉब करते हैं।

    यह भी पढ़ेंः युवती को अगवा कर कई दिनों तक करते रहे गैंगरेप, 24 दिन बाद परिजनों को मिली पीड़िता