बिना बीए की डिग्री के कर ली पीसीएस परीक्षा पास, अब लगा अड़ंगा
पंजाब के फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग में कार्यरत कर्मचारी ने पीसीएस परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन उनके पास बीए की डिग्री ही नहीं है। हालांकि वह डबल एमए हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: पंजाब सिविल सचिवालय के 25 कर्मचारी पीसीएस बने थे, उनमें से रमन कोछड़ इस कारण पीसीएस नहीं बन पाए, क्योंकि उनके पास बीए की डिग्री नहीं है। रमन कोछड़ फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग में सीनियर सहायक की पोस्ट पर काम कर रहे हैं। वह फूड एंड सिविल सप्लाई मंत्री प्रताप सिंह कैरों के सिविल सचिवालय दफ्तर में तैनात हैं।
चर्चा यह है कि उन्होंने अपना नाम पीसीएस की लिखित परीक्षा के लिए भिजवाया था। बीए की डिग्री न होने के कारण पंजाब लोक सेवा कमिशन ने उनका रिजल्ट रोक लिया था। पंजाब सरकार के एलआर (सेशन जज स्तर के अधिकारी) से राय मांगी गई थी कि कोछड़ को पीसीएस बनाया जाए या नहीं। हाल ही में एलआर ने यह राय दी है कि कोछड़ की मूल बीए योग्यता का सर्टिफिकेट नहीं लगाया है और न ही उन्होंने बाद में सर्टिफिकेट जमा करवाया।
पढ़ें : शहीद ऊधम सिंह ने लंदन जाकर भून डाला था जनरल डायर को
पीसीएस मेरिट में 25वां स्थान
दिलचस्प बात यह है कि रमन कुमार डबल एमए हैं। एक एमए उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से की है दूसरी अन्य राज्य से। उन्होंने पीसीएस की लिखित परीक्षा भी पास कर ली थी और मेरिट में 25वां स्थान हासिल किया था, लेकिन बीए का सर्टिफिकेट न होने के कारण उनकी प्रोमोशन रोक दी गई। रमन कुमार बीए का सर्टिफिकेट न होने के बारे में कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पाए हैं। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि वह अपना जवाब लिखित में सरकार को दे चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।