कैप्टन की मौजूदगी में 'आप' से जुड़े संगठन के नेता कांग्रेस में शामिल
आम आदमी पार्टी से जुड़े संगठन के पदाधिकारियों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया। कहा, आप दलित विरोधी है।
जेएनएन, चंडीगढ़। आम आदमी पाटी समर्थित वाल्मीकि एजूकेशन ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों ने शनिवार को कां्रग्रेस का दामन थाम लिया। इस मौके पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह भी उपस्थित थे।
ट्रस्ट के प्रधान शीतल ने कहा आम आदमी पार्टी वाल्मीकि व दलित विरोधी पार्टी है। इस दौरान यूथ अकाली दल के मालवा के प्रवक्ता गुरप्रीत हैप्पी ने भी कांग्रेस का दामन थामा।
पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन ने एनडीटीवी पर प्रतिबंध लगाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर पंजाब कांग्रेस 9 नवंबर को राजभवन के समक्ष धरना देगी। वन रैंक वन पेंशन के मामले में उन्होंने कहा कि यह सैनिकों के सम्मान व इज्जत देने की बात है पैसे की नहीं। मोदी सरकार इस मुद्दे पर गुमराह कर रही है।
नवजोत सिंह सिद्धू के मामले पर कैप्टन ने कहा कि उनकी सिद्धू से कोई बात नहीं हुई है, लेकिन बिना शर्त अगर वह कांग्रेस में आना चाहें तो उनका स्वागत है। उन्होंने केजरीवाल व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को खुली बहस की चुनौती भी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।