सुखबीर बोले, सिख कौम की पीठ में छुरा घोंपना बंद करें कैप्टन
उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने सिख दंगों के मामले में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा। कहा कैप्टन सिख कौम की पीठ में छुरा घोंपना बंद करें।
जेएनएन, चंडीगढ़। उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इतिहास से सबक लें कि कौम के गद्दारों को कौम माफ नहीं करती व इतिहास उन्हें भुला देता है। सुखबीर ने यह भी कहा कि जगदीश टाइटलर को अमरिंदर सिंह की ओर से दी गई क्लीन चिट हजारों बेगुनाह सिखों के खून में लथपथ है।
यहां जारी एक बयान में सुखबीर ने कहा कि कैप्टन अपने सियासी आकाओं की खुशामद करने के लिए सिख कौम की पीठ में छुरा घोंपना बंद करें। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दे। यह शर्मनाक बात है जिन लोगों ने हजारों बेगुनाह सिखों को बेरहमी से दिन-दहाड़े जिंदा जला कर शहीद कर दिया, कैप्टन उनकी खुशामद करने में गर्वमहसूस करते हैं।
उन्होंने पूछा- क्या चीफ मिनिस्टरी की हवस ने आपका दिमागी संतुलन इस हद तक खराब कर दिया है कि आपको अपनी ही कौम के कातिलों से मोह बढ़ाने में कोई शर्म महसूस नहीं होती? सुखबीर ने कैप्टन को संजीदा सलाह दी कि चाहे बहुत देर हो चुकी है पर अभी भी आपके लिए मुनासिब यही होगा कि आप गद्दारी जैसे पाप पर सच्चे मन से पश्चाताप करो व इसके लिए कौम से माफी मांग कर एक सिख के तौर पर नए सिरे से जीवन आरंभ करो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।