पूर्व फौजी के परिवार को केजरीवाल एक करोड़ व हरियाणा सरकार देगी 10 लाख
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व फौजी रामकिशन के परिवार को एक करोड़ रुपये व एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। हरियाणा सरकार भी 10 लाख रुपये व नौकरी देगी।
जेएनएन, भिवानी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग काे लेकर खुदकुशी करनेवाले पूर्व फौजी रामकिशन के परिवार को एक करोड़ रुपये देने का एलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देेने की घोषणा की है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने कहा हैकि परिवार को 10 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।
दिल्ली और हरियाणा सरकारें परिवार के एक-एक सदस्य काे देंगी नौकरी
केजरीवाल ने गांव बामला में कहा कि मोदी सरकार रामकिशन के परिवार को मुआवजा दे और वन रैंक वन पेंशन पूर्णतया लागू करे। रामकिशन ने पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए शहादत दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बात का जवाब दे कि उसने पूर्व फौजी रामकिशन के निधन के बाद दिल्ली में हिरासत में क्यों लिया। यह तानाशाही वाला रवैया लोकतंत्र के लिए खतरा है।
केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के नाम पर वोट की राजनीति करना बंद करें और सैनिकों व पूर्ण सैन्यकर्मियों की मांगों पर तुरंत ध्यान दें। यह बेहद शर्मनाक है कि सरकार से अपनी उचित मांगें पूरी न होने पर देश की सेवा करनेवाले एक पूर्व फौजी को अपनी जान देनी पड़ी।
उन्होंने कहा कि सरकार सैनिकों के घटाए गए रैंक को तुरंत पहले की तरह करे और वन पेंशन वन रैंक लागू करे। प्रधानमंत्री ने वन पेंशन वन रैंक पर देश्ा से झूठ बोला है और पूर्व सैनिकों के साथ धोखाधड़ी की है। सरकार यह ख्ेाल बंद करे और पूर्व सैनिकों को उनका हक दे।
दूसरी ओर, हरियाणा सरकार पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद देगी। हरियाणा सरकार की ओर से परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार गांव बामला में पूर्व सैनिक रामकिशन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उनके साथ अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया, भिवानी से सांसद धर्मवीर सिंह समेत भाजपा के कई नेता भी थे।
पंवार ने अंतिम संस्कार के बाद परिजनों से मुलाकात के दौरान सरकार की ओर से परिवार को दस लाख रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम पंचायत जमीन उपलब्ध करवाती है तो रामकिशन के नाम पर स्कूल, अस्पताल या कोई अन्य संस्थान भी खोला जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।