Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्कर हुए कैशलेस, चंडीगढ़ में पेटीएम से हो रही है नशे की पेमेंट

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2016 03:59 PM (IST)

    नोटबंदी के बाद नशे के तस्‍कर भी पेमेंट के हाइटेक तरीके अपनाने लगे हैं और कैशलेस हो गए हैं। चंडीगढ़ सहित कई शहरों में नशे के लिए पेटीएम से पेंमेट लिए जा रहे हैं।

    Hero Image

    जेएनएन, चंडीगढ़। जाली करंसी से बढ़ रहे नशे के धंधे पर लगाम लगाने के लिए बेशक सरकार ने 500-1000 के नोट बंद कर दिए लेकिन अब तस्करों ने खरीद का नया फंडा ईजाद कर लिया है। ट्राईसिटी के कई इलाकों में खुलेआम ड्रग्स बिक रही है और इसकी खरीद-फरोख्त भी आधुनिक तरीके पेटीएम और मोबाइल नेटवर्किंग के जरिये हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : बेटे के प्रेम संबंध का बदला लेने के लिए सरपंच की पत्नी से रेप

    यह खुलासा खुद डी-एडिक्शन केंद्र में अपना इलाज करवा रहे कुछ लोगों ने किया है। इस संबंध में एडवोकेट नवकिरण सिंह ने हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर मांग की कि चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में हाईटैक तरीके से चल रहे ड्रग्स नेटवर्क पर रोक लगाई जाए।

    पढ़ें : बहू का किया कमाल, गांव को कैशलेस बनाकर पेश की मिसाल

    चीफ जस्टिस एसजे वजीफदार और जस्टिस एबी चौधरी की खंडपीठ ने अर्जी पर अाज सुनवाई होगी। नवकिरण ने हाईकोर्ट को बताया कि पंचकूला के डी-एडिक्शन सेंटर में इलाज करवा रहे नशे के आदी लड़के और लड़कियों का कहना है कि मनीमाजरा, जोलोवाल और पिंजौर बॉर्डर के पास खुले आम ड्रग्स बेची और खरीदी जाती है। इसकी पेमेंट पेटीएम और मोबाइल नेटवर्किंग के जरिये होती है।

    पढ़ें : स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में 10वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म

    ---------------------

    चंडीगढ़, मोहाली व पंचकूला पुलिस की संयुक्त टीम बनाने का सुझाव

    नवकिरण सिंह ने हाईकोर्ट में कहा कि तस्करों और ड्रग रैकेट को पकडऩे में डी-एडिक्शन केंद्रों में इलाज करवा रहे लोगों से मिल रही जानकारियां काफी अहम हो सकती हैं। इसी प्रकार एनडीपीएस केस में गिरफ्तार किए गए तस्करों से भी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की जा सकती हैं। लिहाजा इसके लिए चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला पुलिस को एक ज्वाइंट टीम का गठन कर काम करना होगा।

    पढ़ें : चंडीगढ़ के नतीजे से पंजाब विस चुनाव में नोटबंदी बनेगी प्रमुख मुद्दा