चंडीगढ़ में बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, बस स्टैंड के बाहर लोगों को फंसाती थी महिलाएं
सेक्टर-43 बस स्टैंड से एक सनसनीखेज सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। महिलाएं रात में बस स्टैंड के बाहर खड़ी होकर लोगों को अपने जाल में फंसाती थी और फिर उनके साथ कार में जाती थी।
जेएनएन, चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस ने रविवार को शहर में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सेक्टर-43 स्थित बस स्टैंड से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो पुरुष व तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान बलटाना निवासी गुरदत्त सिंह और सेक्टर-41 निवासी गुरबचन सिंह के रूप में हुई है। रैकेट में शामिल दो युवतियां पंजाब से है और एक नॉर्थ ईस्ट से है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में आप नेता अंतर्मन की आवाज पर करें मतदान : गांधी
इस संबंध में सेक्टर-36 थाना के एसएचओ नसीब सिंह ने बताया कि पुलिस को इस सेक्स रैकेट के बार में पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ रहे थे। ये महिलाएं बस स्टैंड के बाहर खड़ी रहती थी और वहीं से लोगों को फांसकर उनकी गाड़ी में साथ जाती थी। ये पांच सौ से हजार रुपये चार्ज करती हैं।
सूचना के बाद पुलिस की एक विशेष टीम गठित गई थी। इस रैकेट में कई अन्य लोग भी शामिल हैं जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के लिए पंजाब में मतदान शुरू, आप पर क्रॉस वोटिंग का साया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।