राष्ट्रपति चुनाव में आप नेता अंतर्मन की आवाज पर करें मतदान : गांधी
आप से निलंबित सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी और हरिंदर सिंह खालसा ने पार्टी के विधायकों से कहा है कि वे राष्ट्रपति चुनाव में अपने अंतर्मन की आवाज सुनकर उके अनुरूप मतदान करें।
जेएनएन, पटियाला। आम आदमी पार्टी से सस्पेंड चल रहे दो सांसदों पटियाला से डॉ. धर्मवीर गांधी और फतेहगढ़ साहिब से हरिंदर सिंह खालसा के तेवर अभी भी नरम नहीं हुए हैं। आप के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए अपने सभी एमएलए और एमपी को यूपीए की उम्मीदवार को मीरा कुमार को समर्थन देने का डॉ. धर्मवीर गांधी ने विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि आप विधायक अंतर्मन की आवाज पर राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करें।
आप के दो संस्पेंड एमपी डॉ. गांधी और खालसा ने पार्टी हाईकमान का विरोध करते हुए सभी आप विधायकों और सांसदों से अपील की है कि वे सोच समझ कर अपने वोट का इस्तेमाल करें। इस बारे में हरिंदर सिंह खालसा ने कहा कि आप की सेंट्रल लीडरशिप पंजाब के लीडरों को निर्देश देने का अधिकार खो चुकी है।
दोनों नेताओं ने कहा कि सेंट्रल लीडरशिप ने पंजाबियों के विश्वास को धोखा दिया और उसी का खामियाजा उसे पंजाब विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा। खालसा ने जहां सेंट्रल लीडरशिप की आलोचना की, वहीं उन्होंने एडवोकेट फूलका पर भी 1984 के दंगों को अपने राजनीतिक करियर के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि एडवोकेट फूलका ने 1984 के दिल्ली दंगों में कोई कुर्बानी नहीं दी और महज इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां ही सेकीं। डॉ. गांधी ने कहा कि केजरीवाल ने तो दिल्ली में पार्टी की सरकार बनने के बाद 1984 के दंगों की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) बनाई थी और अब वही केजरीवाल राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस की मीरा कुमार को समर्थन के निर्देश दे रहे हैं। डॉ. गांधी ने कहा कि ऐसे निर्देशों को मानने की बजाय सभी आप एमएलए और एमपी को सोच समझ कर ही अपने वोट के बारे फैसला करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।