Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा की टीवी पर वापसी जल्‍द, सुनील ग्रोवर भी हो सकते हैं साथ

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Nov 2017 02:09 PM (IST)

    कॉमेडियन कपिल शर्मा के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। कपिल ने कहा है कि वह जल्‍द ही टीवी पर वापसी करेंगे अौर इसमें सुनील ग्रोवर भी उनके साथ भी हो सकते ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    कपिल शर्मा की टीवी पर वापसी जल्‍द, सुनील ग्रोवर भी हो सकते हैं साथ

    चंडीगढ़, [ओजस्कर पाण्डेय]। बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन के लिए अच्‍छी खबर है। कपिल जल्‍द ही अपने टीवी शो के साथ वापसी करेंगे। इसमें सुनील ग्रोवर भी उनके साथ हो सकते हैं। कपिल ने यहां खास बातचीत में कहा कि उनकी छोटे पर्दे पर उनकी वापसी जल्‍द ही होगी। इसमें सुनील ग्रोवर को भी साथ लाने क‍े लिए बातचीत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा यहां खास बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर अपना पक्ष रखा। वह अपनी दूसरी फिल्म 'फिरंगी' के प्रमोशन के लिए यहां आए थे। कपिल ने कहा कि उन्हें अभिनय करते हुए एक दशक से अधिक समय हो गया, लेकिन कभी इस मुकाम के बारे में सोचा नहीं था। कल्‍पना भी नहीं की कि कभी फिल्‍म निर्माता बन जाऊंगा। कपिल ने अपनी फिल्‍म अौर कामेडी शो के साथ टीवी पर वापसी को लेकर बातचीत की। पेश हैं इस‍के प्रमुख अंश-

    -क्या आपने सोचा था कि आप हीरो व निर्माता बन जाएंगे?

    - यह प्रश्न मैं अमूमन अपने हास्य शो में सेट पर आने वाले अतिथियों से करता हूं। आज इस प्रश्न का सामना करना पड़ा। हां, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं हीरो व निर्माता बन जाऊंगा। यह ईश्वर का आशीर्वाद है और दर्शकों का प्यार है जो इस क्षेत्र में भी सफलता मिली। उन्होंने बताया कि यह सब बिना सोचे, बिना कोई प्लानिंग के हुआ है।

    चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते कपिल शर्मा।

    - अपनी सफलता से आप खुश हैं कि अभी कुछ और चाहिए?

    -1997 से मैंने स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू किया था। इस तरह मुझे काम करते हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। 2007 से मैं नेशनल टीवी पर आया और यहां 10 साल पूरे हो गए। मेरा यह सफर बहुत मजेदार रहा। पैसे कमाने का काम नेशनल टीवी के साथ शुरू हुआ। अपने जीवन में कुछ ऐसा ही करना चाहता था। भगवान ने साथ दिया और आज मैंने जो-जो सोचा था वह सब पाया। कई मामलों में अपनी सोच से बहुत ज्यादा भी पाया।

    यह भी पढ़ें: म्‍हारी मानुषी: अंधेरे से ही निकली उम्मीद की किरण,बेटी ने धोया माथे का दाग

    - यदि आप हास्य कलाकार नहीं होते तो क्‍या गायक होते?

    - हास्य को मैंने जिंदगी में आत्मसात कर लिया है। गायक बनना काफी कठिन है। आप देखें जितने भी सिंगिंग के शो हो रहे हैं उनमें भाग लेने वाले लोग काफी प्रतिभाशाली हैं। मुझे गुरदास मान साहब, वडाली ब्रदर्स, नूरा सिस्टर्स अच्छे लगते हैं। मैंने गायकी तो की है। इस फिल्म में भी मैंने गाया है। इसके लिए रियाज जरूरी है। मैंने गायकी की विधिवत शिक्षा नहीं ली है।

    - इस फिल्म में डार्क साइड न दिखा कर ह्यूमर दिखाया है इसकी वजह?

    - हां, इस फिल्म में वह यही कोशिश कर रहे हैं कि वह डार्क  साइड न दिखा कर जो ह्यूमरस साइड है, हल्की-फुल्की कहानी है, वही दिखाएं। मैं और निर्देशक राजीव हमेशा से पीरियड फिल्म बनाना चाहते थे। लेकिन, मैं डार्क न हो ये बात जरूर चाहता था। हम ऐसी लाइफ दिखाना चाहते थे कि उस दौर में लोग कैसे शादियों में शरीक होते थे।

    - क्या आपसी भाईचारे को भी दिखाया है इस फिल्म में?

    - हां, इस फिल्म में  हिंदू-मुस्लिम, सिख किस तरह से मिल कर रहते थे, यह सभी दिखाया गया है। उस दौर में ब्रिटिश लोगों को इग्नोर नहीं कर सकते थे, तो उन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए कहानी गढ़ी गई है। हमारी टीम ने इस पर मेहनत की है।

    - छोटे पर्दे पर कब वापसी होगी, क्या सुनील ग्रोवर से बात करेंगे?

    - फिल्म के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करुंगा। सुनील ग्रोवर को भी साथ लाने की कोशिश अभी सुनील ग्रोवर विदेशी दौरे पर हैं जैसे ही वे आते हैं उनसे बात करूंगा, मैं उनसे बात कर उन्हें अपने साथ लाने का प्रयास करुंगा।

    - फिल्म में आपकी मां हमेशा आया करती थीं इसके पीछे की वजह?

    - इस फिल्म के सेट पर मेरी मां हमेशा आया करती थीं। उन्हें अपने पंजाब से बहुत प्यार है, तो इस फिल्म में जो पंजाब हमने दिखाया है, वह उसे देख कर इमोशनल हो जाती थीं। मां मेेरे दिल के सबसे करीबी हैं। यह सच है कि मेरी मां मेरी स्थिति को लेकर खुश नहीं थीं। उन्हें लगा कि मैं डिस्टर्ब रह रहा हूं। तो वह मुंबई आ गयीं, ताकि मैं उनकी आंखों के सामने रहूं।

    यह भी पढ़ें: फिर खुलेगी राजनीति की बंद प्राथमिक पाठशाला, लेकिन हिंसा के डर से हिचक