Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day Parade: गर्व के पल, राजपथ पर NCC Airwing चंडीगढ़ की पूर्व कैडेट प्रीति करेंंगी तीनों सेनाओं का नेतृत्व

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jan 2021 02:00 PM (IST)

    Republic Day Parade 2021 चंडीगढ़ जीसीजी कालेज सेक्टर 11 की पूर्व एनसीसी कैडेट प्रीति चौधरी गणतंत्र दिवस परेड में तीनों सेनाओं का नेतृत्व करेंगी। इसके साथ ही प्रीति चौधरी ऐसा करने वाली पहली महिला अफसर भी हो जाएंगी।

    Hero Image
    चंडीगढ़ की छात्रा रही प्रीति चौधरी की फाइल फोटो।

    चंडीगढ़ [सुमेश ठाकुर]। Republic Day Parade 2021: एनसीसी एयरविंग (NCC Airwing) की पूर्व कैडेट और पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट काॅलेज फॉर गल्र्स (Post Graduate Government College for Girls) सेक्टर-11 की छात्रा प्रीति चौधरी 26 जनवरी 2021 में दिल्ली के राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड़ में तीनों सेनाओं का नेतृत्व करेगी। प्रीति गणतंत्र दिवस परेड़ में सेनाओं का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अफसर बनेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, प्रीति ने वर्ष 2015-2016 में जीसीजी-11 से ग्रेजुएशन पास की थी जिसके बाद वह ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी (Officer Training Academy OTA) चेन्नई में सलेक्ट हुई थी और वर्ष 2018 में गार्ड ऑफ सोर्ड के साथ एयरविंग में पहली महिला लेफ्टिनेंट भर्ती हुई थी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में ओटीए में पहली बार 41 महिला कैडेट की एंट्री हुई थी, जिसमें से प्रीति ने बेस्ट प्रफोरमेंस देते हुए गार्ड ऑफ सोर्ड हासिल किया था।

    हरियाणा पानीपत की बेटी है प्रीति

    प्रीति हरियाणा के पानीपत की रहने वाली है। वर्तमान में प्रीति का परिवार जीरकपुर में रह रहा है। पिता भी आर्मी में मेडिकल अफसर थे। प्रीति ग्रेजुएशन करने के लिए शहर के पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज फॉर गल्र्स सेक्टर-11 में आई थी, जिस समय उसने एनसीसी एयरविंग को ज्वाइन किया और वर्ष 2016 में हुई दिल्ली राजपथ गणतंत्र दिवस की परेड़ में शहर का प्रतिनिधित्व एनसीसी कैडेट के तौर पर किया था। उसी साल पहली बार में एसएसबी का टेस्ट क्लीयर किया था और ओटीए में चुनी गई थी।

    एयरविंग के लिए गौरव की बात : एमआर पांडे

    एनसीसी एयरविंग के ग्रुप कैप्टन एमआर पांडे ने बताया कि चंडीगढ़ एयरविंग के लिए गौरव की बात है कि उनकी कैडेट पहली बार तीनों सेनाओं का राजपथ में जाकर नेतृत्व करेंंगी। यह सिर्फ एयरविंग के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है कि कोई बेटी शौर्य के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर सामने आ रही है।

    राजपथ पर दो बेटियां, एतिहासिक पल : डा. अनीता कौशल

    जीसीजी-11 की प्रिंसिपल अनीता कौशल ने बताया कि कॉलेज के लिए ऐतिहासिक पल है जब राजपथ पर एक साथ दो बेटियां है। एक बेटी तीनों सेनाओं का नेतृत्व करेगी, जबकि दूसरी एनसीसी में शहर का प्रतिनिधित्व करेगी।