Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पराली जलाने से रोकना है तो स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करे केंद्र : अमरिंदर

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2016 06:32 PM (IST)

    पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब के किसानों को फसलों का समर्थन मूल्य सही दिया जाए तो किसान पराली जलाना बंद कर देंगे।

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को दिल्ली व पंजाब में प्रदूषण के मामले को लेकर अजीब बयान देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली को पराली के प्रदूषण से बचाना चाहता है तो स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करे व पंजाब के किसानों को फसल का समर्थन मूल्य बढ़ाकर पूरे दामों की अदायगी करे। जब किसान को फसल की पूरी कीमत मिलेगी तो वे पराली नहीं जलाएंगे। नहीं तो यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा, क्योंकि घाटे की खेती कर रहे पंजाब के किसानों के सामने पराली जलाने का अलावा कोई विकल्प नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन रैंक वन पेंशन को लेकर कैप्टन ने कहा कि यह सैनिकों को सम्मान व इज्जत देनी वाली बात है। बात सैनिकों को ज्यादा पेंशन या वेतन देने की नहीं है। एक सामनता से फौैज में एकता बढ़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार इस मुद्दे पर सैनिकों व देश को गुमराह कर रही है।

    उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी हार को देखते हुए आरोप लगा रहे हैं मैं मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मिला हुआ हूं। पूरा सूबा जानता है कि बादल कभी भी मेरे दोस्त नहीं हो सकते हैं। प्रशांत किशोर को लेकर पार्टी नेताओं में हो रही फूट को लेकर कैप्टन ने कहा कि ऐसा नहीं प्रशांत केवल प्लानिंग दे रहे हैं। उसे लागू कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता कर रहे हैं। प्रशांतसूबे में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए बेहतर प्लानिंग कर रहे हैं।

    पढ़े़ : सुखबीर बोले, सिख कौम की पीठ में छुरा घोंपना बंद करें कैप्टन