Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन अमरिंदर सिंह के लंच में नहीं पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, बाजवा की उपस्थिति ने सबको चौंकाया

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2021 09:15 AM (IST)

    पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पोती की होने वाली शादी की खुशी में आज लंच दिया लेकिन इसमें नवजोत सिंह सिद्धू नहीं पहुंचे। वहीं कैप्टन के विरोधी रहे प्रताप सिंह बाजवा इस दौरान नजर आए।

    Hero Image
    नवजोत सिंह सिद्धू एवं कैप्टन अमरिंदर सिंह की फाइल फोटो।

    चंडीगढ़ [कैलाश नाथ]। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पोती सहरइंदर कौर की होने वाली शादी की खुशी में राज्य के सभी मंत्रियों, विधायकों व सांसदों को लंच पर आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री के सिसवां स्थित फार्म हाउस पर दिए गए इस लंच में नवजोत सिंह सिद्धू नहीं पहुंचे, जबकि कैप्टन के धुर विरोधी प्रताप सिंह बाजवा की उपस्थिति ने सभी को चौकाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबकी नजरें सिद्धू पर लगी हुई थी कि वह आते हैंं या नहीं। क्योंकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री के साथ लंच करने के बाद दोनों के रिश्तें में कुछ गरमाहट आने की लगी थी। मुख्यमंत्री के लंच के दौरान बड़ी संख्या में विधायक व मंत्री शामिल हुए। कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा की उपस्थिति ने सभी को हैरान कर दिया।

    यह भी पढ़ें: महंगे डीजल से 20 फीसद तक बढ़ी ट्रांसपोर्टरों की लागत, माल भाड़े में 12 से 15 फीसद तक का इजाफा 

    कैप्टन और बाजवा का लंबे समय से छत्तीस का आंकड़ा है। यह दोनों ही नेता एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। इसके बावजूद बाजवा मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए पहुंचे। बाजवा की उपस्थिति से इस बात को लेकर कयास लगने लगे हैंं कि क्या बाजवा कैप्टन के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैंं, क्योंकि 2022 में विधानसभा चुनाव आने वाले हैंं। हालांकि बाजवा के भाई फतेह जंग बाजवा कादियां से विधायक हैंं।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस, हुड्डा बोले- MSP की गारंटी का प्राइवेट मेंबर बिल भी आएगा

    सिद्धू का लंच में न पहुंचना विधायकों में चर्चा का विषय बना रहा। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत के मध्यस्थता करने के बाद दोनों नेताओं के रिश्ते में सुधार हुआ था। वहीं, चर्चा चल रही थी कि बजट सत्र के बाद सिद्धू को मुख्यमंत्री कैबिनेट में वापस ले सकते हैंं। ऐसे में सिद्धू के लंच पर नहीं आने से भविष्य ने कुछ नए समीकरण भी बन सकते हैंं। वहीं, सांसद रवनीत बिट्टू भी मंच पर नहीं पहुंचे। वह दिल्ली में धरने पर बैठे हुए हैं,  जबकि कैबिनेट मंत्रियों में सुखबिंदर सिंह सरकारिया और रजिया सुल्ताना भी लंच के दौरान नहीं दिखाई दी। 

    यह भी पढ़ें: गांधी परिवार के नजदीक रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा विरोधी अशोक तंवर खेलेंगे नई राजनीतिक पारी

    comedy show banner