Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायडू ने किया सुषमा स्‍वराज का बचाव

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2015 09:15 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री एम वेकैंया नायडू ने आईपीएल के पूर्व कमिश्‍नर ललित मोदी मामले में विपक्ष के निशाने पर आईं विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज का जमकर बचाव किया। उन्‍होंने कहा कि मानवीय आधार पर किसी की मदद करना कैसे गलत हो सकता है। इस तरह की बातों पर राजनीति करना सही नहीं है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री एम वेकैंया नायडू ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी मामले में विपक्ष के निशाने पर आईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का जमकर बचाव किया। उन्होंने कहा कि मानवीय आधार पर किसी की मदद करना कैसे गलत हो सकता है। इस तरह की बातों पर राजनीति करना सही नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : ललित मोदी काी मदद क्यों कर रही हैं सुषमा स्वराज

    वह मंगलवार को चंडीगढ़ के मौलीजागरां में स्लम पुनर्वास योजना के तहत 1568 पात्र लोगों आवास को सौंपने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। ललित मोदी वाले मामले में उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, बल्कि इंसानियत के नाम पर उनकी मदद की। पार्टी व सरकार में इस मामले पर किसी तरह का कोई मतभेद नहीं हैं।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बेहतर कार्य कर रही है। विदेशों में गृहयुद्ध के दौरान फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने व विदेश नीति के प्रसार के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री मंत्री सुषमा स्वराज की प्रशंसा करते हुए नायडू ने कहा, 'सी इज डुइंग गुड जॉब।'