जाधव की पैरवी के लिए लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन करेगी प्रयास
पाकिस्तान की लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों ने चंडीगढ़ में कहा कि वे कुलभूषण जाधव का मामला पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट में पैरवी की कोशिश करेंगे।
जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का मामला पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट में पैरवी की कोशिश करेगी। यहां आए एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि आर्मी कोर्ट में वकीलों को केस की पैरवी करने की इजाजत नहीं दी जाती। लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन पाकिस्तान सरकार से बात कर जाधव का पक्ष सुनने की मांग करेगी।
यहां पाकिस्तानी वकीलों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान कुछ वर्ष पहले कश्मीर विवाद के हल के बिल्कुल करीब पहुंच गए थे, लेकिन अमेरिका व कई बड़ी ताकतें ऐसे होने नहीं देना चाहतीं। दोनों देश इसे आपसी बातचीत से सुलझा सकते हैं और इसमें किसी अन्य देश की मध्यस्थता की जरूर नहीं है।
यह भी पढ़ें: झांसा दे बड़ी बहन को कमरे में ले गया तांत्रिक, छोटी ने झांककर देखा तो उड़े होश
भारत में मिला प्यार और सम्मान
लाहौर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि भारत आकर उन्हें बिलकुल भी ऐसा नहीं लग रहा कि वे किसी अन्य मुल्क में हैं। यहां पर भी उतना ही प्यार और सम्मान मिला है। अगर दोनों देशों के बीच चल रहा गतिरोध खत्म हो जाए तो जो पैसे दोनों देश सेना और हथियारों पर खर्च करते हैं वह विकास पर खर्च किया जा सकता है।
चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते लाहाैर हाई काेर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य।
प्रतिनिधिमंडल में लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के एडवोकेट खालिद जमील, पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट राणा महमूद अहमद जोया (इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी से भी संबंधित), एडवोकेट वसीम इकबाल बट, लाहौर हाईकोर्ट के एडवोकेट महमूद लशारी, एडवोकेट मुहम्मद तय्यब और एडवोकेट मोहम्मद लतीफ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के केस में जेल से छूटकर आया पति, फिर भाइयों संग किया पत्नी से गेंगरेप
साल के अंत में हम जाएंगे पाकिस्तान : रतन
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनमोल रतन सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बुद्धिजीवी शांति बनाए रखने के प्रयास लगातार करते रहे हैं। लाहौर बार एसोसिएशन के सदस्यों का भारत आना भी इस कोशिश का ही नतीजा हैं। इस वर्ष के अंत में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का प्रतिनिधिमंडल भी लाहौर जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।