Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब बना मददगार, 23.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं व चावल अन्य राज्यों को भेजा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 30 Apr 2020 06:50 PM (IST)

    पंजाब द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में 23.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं और चावलों से भरे 938 रैक भेजे गए हैं।

    पंजाब बना मददगार, 23.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं व चावल अन्य राज्यों को भेजा

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब के खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग की तरफ से देश के विभिन्न हिस्सों में 23.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं और चावलों से भरे 938 रैक भेजे गए हैं। इससे Coronavirus COVID_19 के कारण देशभर में किए गए लॉकडाउन की इस स्थिति में गरीबों और जरूरतमंदों का पेट भरा जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब देश कोरोना वायरस और अपने नागरिकों को खाना देने की चुनौतियों से जूझ रहा है तो पंजाब देश का अन्नदाता होने की अपनी साख को कायम रखते हुए सभी राज्यों को इस विशाल कार्य को पूरा करने में मदद कर रहा है। खाद्य और सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने बताया कि इसी तरह 26 मार्च से लेकर अब तक तकरीबन 23.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं और चावल 938 विशेष मालगाड़ियों से देश के विभिन्न हिस्सों में भेजे गए हैं।

    उन्होंने कहा कि इसके अलावा पंजाब सरकार ने राज्य के 50 प्रतिशत परिवारों (1,41,44,291 लाभपात्री) पीएमजीकेएवाई के अधीन आते अंत्योदय अन्न योजना और प्रायोरिटी हाउस होल्ड को प्रति व्यक्ति प्रति महीना (अप्रैल 2020 से जून 2020 तक) 15 किलो अनाज मुफ़्त में मुहैया करवाया है।

    15 लाख सूखे राशन के पैकेट बांटे गए

    मंत्री ने कहा कि यही नहीं, 3 किलो दाल प्रति घर को बिल्कुल मुफ़्त दी गई है, जबकि जो व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के अधीन नहीं आते उनको 15 लाख सूखे राशन के पैकेट बांटे गए हैं, जिनमें 10 किलो आटा, 2 किलो दाल और 2 किलो चीनी के पैकेट भी बिल्कुल मुफ्त बांटे गए हैं। 

    यह भी पढ़ें : Coronavirus संक्रमण के लिए AC की हवा खतरनाक, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

    यह भी पढ़ें: मौसम ने तोड़ा रिकार्ड, अप्रैल में फरवरी जितना तापमान, फिर आएगी बारिश

    यह भी पढ़ें: बच्चों को रास आने लगी Online Study, शिक्षाविदों का पैनल देगा अबूझ सवालों का जवाब

    यह भी पढ़ें: फिरोजपुर में महिला से छह लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, रात को घर से किया था अगवा

    comedy show banner