मोहाली में कार में रखे सूटकेस में मिला कांग्रेस नेता के रिश्तेदार का शव
मोहाली पुलिस ने 3बी2 में एक गाड़ी में रखे सूटकेस से युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचा दिया है। शाम को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
जेएनएन, चंडीगढ़। मोहाली के 3बी2 में एक गाड़ी में रखे सूटकेस में शव बरामद हुआ है। शव की पहचान एकम ढिल्लों के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजित इंदर सिंह मोफर का रिश्तेदार था।
इसी कार में रखे सूटकेस से शव बरामद हुआ है।
पुलिस को मोहाली फेज 3बी1 की कोठी नंबर 116 के सामने एक कार से शव बरामद हुआ है। शव एक सूटकेस मैं छुपाया गया था। यह सूटकेस गाड़ी की डिक्की मैं रखा हुआ था। वहीं मृतक की पत्नी फरार बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचे और सूटकेस को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो उसमें युवक का शव काटकर डाला गया था। बहरहाल, पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचा दिया है। शाम को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।