पंजाब का सीएम बनने का सपना देख रहे केजरीवाल का हर जगह करूंगा विरोध : कैप्टन
पंजाब कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि केजरीवाल पंजाब के सीएम बनना चाहते हैं। वह उनका हर जगह विरोध करेंगे। ...और पढ़ें

चंडीगढ़ (वेब डेस्क)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। कहा केजरीवाल हरियाणा के हैैं। वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैैं। कैप्टन ने कहा कि इसका हर जगह पर विरोध करुंगा। उन्होंने कहा कि यह पंजाब, पंजाबी व पंजाबियत का मुद्दा है। इसे ऐसे बाहरियों के हाथों सौंपकर समझौता नहीं किया जा सकता, जिन्हें पंजाब के बारे में जानकारी भी नहीं हैं।
यहां पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन ने कहा की केजरीवाल ने अपने किसानों के लिए जारी चुनाव घोषणा पत्र में वही बातें लिखी हैैं जो कांग्रेस ने घोषणा की हैैं। उन्होंने घोषणा पत्र को कांग्रेस के एलानों की नकल बताया। उन्होंने कहा कि आप ने शर्तों तले कर्ज में माफी का वादा किया है, जबकि कांग्रेस पहले ही किसानों को कर्ज की माफी का वादा कर चुकी है। कैप्टन ने कहा कि केजरीवाल की लड़कियों को 20 हजार रुपये देने की बात अच्छी है। कांग्रेस भी इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी।
कैप्टन ने पंजाब में नशे के मामले में एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा। कहा जेटली अकाली दल की मदद कर रहे हैैं। इस दौरान कैप्टन ने कभी कांग्रेसी रहे अकाली दल के नेता जगजीवन सिंह को फिर से कांग्रेस में ज्वाइन कराया। जगजीवन पायल विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहे हैैं। इस दौरान खडूर साहिब सीट से कांग्रेस टिकट के दो दावेदारों ने रमनजीत सिंह सिक्की के समर्थन में अपना आवेदन वापस ले लिया। कैप्टन ने कहा कि पार्टी में यह अच्छी प्रथा शुरू हुई है, जो लोग अपने हलके में प्रत्याशी को जिताएंगे उन्हें बोर्ड कोर्पोरेशन में एडजस्ट किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।